Congress प्रवक्ता ने क्यों कहा- जो अपनी मां का नहीं हो सकता वो किसी का नहीं हो सकता?

कांग्रेस पार्टी से एक के बाद एक इस्तीफे देने के चलते पार्टी के प्रवक्ता से हमने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई बड़े दावे किए.

Tahir Kamran
Tahir Kamran

नेताओं का इधर-उधर आना-जाना लगा हुआ है. हाल ही में कई नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़ते हुए भाजपा और अन्य पार्टियों का दामन थाम लिया है. संजय निरुपम, विजेंदर सिंह, बाबा सिद्दीकी और गौरव वल्लभ ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी है. इस मौके पर इंडिया डेली लाइव ने कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत से खास बात चीत की. 

सुरेंद्र राजपूत ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि भारतीय जनता पार्टी नेताओं को ईडी और सीबीआई के खौफ की वजह से नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं. उन्हें धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो अपनी मां का नहीं हो सकता है वो और किसी का नहीं हो सकता. 

सीटों को लेकर जब उनसे पूछा गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में आपकी कितने सीटें आ रही हैं? तो सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि भाजपा 200 से नीचे और कांग्रेस की 300 से ज्यादा सीटें आने वाली हैं. 

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो