score Card

भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CP Radhakrishnan: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित गरिमामयी समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और एम. वेंकैया नायडू, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में 452 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी, विपक्षी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार और पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के पास पहले से ही पर्याप्त संख्याबल था, साथ ही वाईएसआर कांग्रेस और अन्य दलों का समर्थन भी मिला. कुछ सांसदों द्वारा क्रॉस वोटिंग की भी चर्चा रही. यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से दिए इस्तीफे के बाद आवश्यक हुआ. उपराष्ट्रपति पद संभालने से पहले राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे और वे कोयंबटूर से दो बार सांसद रह चुके हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag