score Card

Delhi Weather Update : देहरादून से ज्यादा दिल्ली में बढ़ी ठंड, क्या बोली जनता

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में काफी तेजी के साथ मौसम में बदलाव हो रहा है. हर रोज तारमान यहां का बदलता हुए नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली –एनसीआर समेत कई इलाकों में घना हो रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली –एनसीआर ने उत्तर दक्षिण और देहरादून को भी पीछे छोड़ दिया है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

 

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में काफी तेजी के साथ मौसम में बदलाव हो रहा है. हर रोज तारमान यहां का बदलता हुए नजर आ रहा है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली –एनसीआर समेत कई इलाकों में घना हो रहा है जिससे लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली –एनसीआर ने उत्तर दक्षिण और देहरादून को भी पीछे छोड़ दिया है. मंगलवार और बुधवार को 6 डिग्री तक तापमान लुढ़का हुआ नजर आया. दिल्ली में मंगलवार को घने कोहरे ने लोगों को खूब परेशान किया लेकिन हल्की धूप भी नजर आई. सुबह का न्यूनतम तापमान 8.3 जबकि अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हवा के चलते दृश्यता का स्तर भी अपेक्षाकृत बेहतर रहा, सुबह साढ़े बजे आइजीआइ एयरपोर्ट पर दृश्यता जहां 500 मीटर थी वहीं साढ़े 8 बजे यह 1200 मीटर तक दर्ज की गई. इस तरह की ठंड को देखते हुए दिल्ली के लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. सड़कों पर धूंध छाई हुई. तो वहीं कोहर की वजह से ट्रेनें भी देरी से स्टेशनों पर पहुंच रही हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag