जीबीएस का कहर! महाराष्ट्र में 36 साल के शख्स ने गंवाई जान, जानिए देश में अब तक कितनी मौतें?
महाराष्ट्र में Guillain-Barre Syndrome (GBS) के कारण तीसरी मौत की पुष्टि हुई है, जो पुणे के पिंपरी चिंचवड में रहने वाले 36 साल के मरीज की है. बता दें कि अब तक पुणे में 130 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से 73 की पुष्टि हो चुकी है और 20 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

महाराष्ट्र में Guillain-Barre Syndrome (GBS) के कारण तीसरी मौत की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड में रहने वाले 36 साल के पिंपले गुरव की मौत जीबीएस वायरस के कारण हुई. मरीज को 21 जनवरी को यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब वायरस के चलते उसकी मौत की खबर सामने आ रही है.
GBS के मामले बढ़े
अब तक पुणे में GBS के 130 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 73 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. सरकारी स्वास्थ्य विभाग के बयान के अनुसार, पुष्टि किए गए मामलों में 25 पुणे नगर निगम (PMC) से, 74 नए गांवों से, 13 पिंपरी चिंचवड़ से, 9 पुणे ग्रामीण से और 9 अन्य जिलों से हैं.
मरीजों की स्थिति
इनमें से 20 मरीज वर्तमान में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने मंगलवार को बताया कि मामलों की जांच जारी है और विशेषज्ञों की टीम ने कई सैंपल एकत्र किए हैं. डॉ. बहल ने कहा कि GBS के कारण या लिंक का पता केवल 40 प्रतिशत मामलों में ही चल पाया है. पुणे में 21 GBS मरीजों से एकत्र किए गए 4 स्टूल सैंपल में Campylobacter jejunum बैक्टीरिया पाया गया, जबकि कुछ सैंपल में नोरोवायरस भी पाया गया.
केंद्र सरकार की टीम भेजी गई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र में GBS के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए पुणे में एक उच्च-स्तरीय बहु-विषयक टीम भेजी है. इस टीम में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), बेंगलुरू के NIMHANS, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय और पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु संस्थान (NIV) के विशेषज्ञ शामिल हैं. आपको बता दें कि केंद्रीय टीम राज्य स्वास्थ्य विभागों के साथ मिलकर स्थिति का जायजा ले रही है और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सिफारिश कर रही है.


