दिल्ली-NCR पानी-पानी... 340 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित, सड़कों पर घंटों फंसे लोग
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी, यमुना का जलस्तर बढ़ना, हिमाचल में भूस्खलन और पंजाब-हरियाणा में बाढ़ से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

Delhi rain news: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से रफ्तार थम गई है. राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में जलभराव ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन पर भी बड़ा असर पड़ा है.
मौसम विभाग ने बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. राजधानी के प्रमुख इलाकों- सफदरजंग, कश्मीरी गेट, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट में मूसलधार बारिश के चलते आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी
दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम का सीधा असर उड़ानों पर पड़ा है. Flightradar24 के अनुसार, शाम 5 बजे तक 273 प्रस्थान और 73 आगमन में देरी दर्ज की गई. दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को सावधान करते हुए कहा कि भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में मौसम खराब रहने की संभावना है. इसका असर उड़ानों के संचालन पर पड़ सकता है. आपकी यात्रा को सुगम बनाने के लिए हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
यमुना का जलस्तर बढ़ा
यमुना नदी का जलस्तर पुराने रेलवे पुल पर 207.19 मीटर तक पहुंच गया है. बुधवार शाम तक 7,500 से ज्यादा लोगों को निचले इलाकों से निकालकर 25 राहत शिविरों में पहुंचाया गया. ड्रोन विजुअल्स में यमुना बाजार क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न दिखा. निगम बोध घाट को बंद कर दिया गया है और अंतिम संस्कार के लिए शवों को पंचकुइंया श्मशान भेजा जा रहा है.
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली के कई हिस्सों- पूर्वी, दक्षिणी, शाहदरा, उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी में रेड अलर्ट जारी किया. वहीं नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम, पश्चिमी दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद) में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया.
हरियाणा और पंजाब में भी बाढ़
हथिनीकुंड बैराज से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण हरियाणा और पंजाब में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पंजाब में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं हरियाणा के यमुना किनारे बसे कई गांवों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में तबाही
हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. मंडी जिले में भूस्खलन के कारण सात लोगों की मौत हुई, जिसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं. कुल्लू में एक एनडीआरएफ जवान समेत दो लोगों के मलबे में दबने की आशंका है. अब तक प्रदेश में 1,162 सड़कें बंद हो चुकी हैं और शिमला-कालका रेल लाइन 5 सितंबर तक निलंबित कर दी गई है.
जम्मू-कश्मीर में भी संकट
जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की वजह से वैष्णो देवी यात्रा लगातार नौवें दिन स्थगित रही. रेल सेवाएं जम्मू से कटरा और दिल्ली से कटरा के बीच रोक दी गई हैं. प्रशासन ने अब तक 5,700 से ज्यादा यात्रियों को विशेष ट्रेनों से सुरक्षित निकाला है. एनडीआरएफ, सेना और बीएसएफ की टीमें प्रभावित इलाकों में लगातार राहत और बचाव कार्य चला रही हैं. पंजाब, हिमाचल और हरियाणा के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज 7 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.


