score Card

'करेंगे दंगे चारों ओर'... कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र विधानसभा हंगामे पर उड़ाया मजाक, वीडियो किया शेयर

महाराष्ट्र विधानसभा में हुई हाथापाई और हंगामे पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने चुटकी लेते हुए एक व्यंग्यात्मक वीडियो शेयर किया है. 'लॉब्रेकर्स' टाइटल वाले इस वीडियो में उन्होंने विधानसभा की झड़प के दृश्य और अपने विवादित गाने 'हम होंगे कामयाब' का इस्तेमाल किया है, जो सत्ता पक्ष पर तंज माना जा रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kunal Kamra: महाराष्ट्र विधानसभा में हुए हंगामे और हाथापाई पर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने करारा तंज कसा है. अपने विवादित अंदाज में उन्होंने इस घटनाक्रम पर व्यंग्य करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने विधानसभा के हंगामे की क्लिप्स के साथ अपना चर्चित और विवादास्पद गाना 'हम होंगे कामयाब' बैकग्राउंड में चलाया. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लॉब्रेकर्स (कानून तोड़ने वाले) लिखा, जो सत्ता पक्ष पर तंज के रूप में देखा जा रहा है.

वीडियो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के भी फुटेज शामिल किए गए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और माना जा रहा है कि कामरा ने इसके जरिए सत्ताधारी महायुति गठबंधन की कार्यशैली पर निशाना साधा है.

कुणाल कामरा ने फिर साधा निशाना

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का यह वीडियो न सिर्फ मजाकिया है, बल्कि राजनीतिक व्यंग्य से भी भरपूर है. वीडियो में दिखाए गए दृश्यों में विधानसभा के अंदर विधायकों के बीच हुई धक्का-मुक्की और नारेबाजी को शामिल किया गया है. इसके साथ ही उनके स्टैंडअप शो का वही गाना हम होंगे कामयाब चल रहा है, जिसमें एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा गया था.

इस गाने को कामरा ने मार्च महीने में अपने स्टैंडअप शो में गाया था, जिसके बाद भारी विवाद खड़ा हो गया था. शिवसेना (शिंदे गुट) की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का शो हो रहा था. विवाद के बावजूद कामरा ने न तो माफी मांगी थी और न ही पीछे हटे थे. उल्टा उन्होंने हिंसा की निंदा करते हुए अपनी बात पर कायम रहने की बात कही थी.

विधानसभा परिसर में भिड़े विधायक समर्थक

इस बीच महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में गुरुवार को भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर और एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के एक-एक समर्थकों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान नितिन देशमुख (आव्हाड समर्थक) और ऋषिकेश टाकले (पडलकर समर्थक) के रूप में हुई है. घटना से एक दिन पहले दोनों विधायकों के बीच जोरदार बहस भी हुई थी. मरीन ड्राइव पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

दोनों आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. घटना के बाद दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा. यह मामला विधानसभा की गरिमा और सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता खड़ा करता है.

calender
18 July 2025, 02:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag