score Card

झारखंड के सरकारी स्कूल की छत गिरने से एक की मौत, दूसरे के मलबे में दबे होने की आशंका

रांची में शुक्रवार को भारी बारिश के बीच एक सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिर गया. दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति के मलबे में दबे होने की आशंका है. राहत-बचाव कार्य जारी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ranchi School Roof Collapse: झारखंड की राजधानी रांची के पिस्का मोड़ इलाके में शुक्रवार, 18 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां लगातार बारिश के बीच एक सरकारी स्कूल की छत का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

यह हादसा झारखंड की राजधानी रांची में हुआ है, जहां बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि छत गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है और राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है ताकि मलबे में दबे संभावित व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके.

हादसे में एक की मौत

पुलिस ने जानकारी दी है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है. वहीं, दो लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. ASI चंदू उरांव ने बताया, "बच्चे और बुजुर्ग उस दीवार के पास थे, जहां कोई खंभा नहीं था. दीवार गिरने पर दो लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. एक व्यक्ति मलबे के नीचे दबा हुआ था, जिसकी लाश यहां पड़ी है."

स्कूल के बरामदे में सो रहे थे बुजुर्ग

सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने पीटीआई को बताया कि मृतक एक बुज़ुर्ग व्यक्ति थे जो स्कूल के बरामदे में सो रहे थे. तभी अचानक स्कूल की छत का हिस्सा गिर गया और वह इसकी चपेट में आ गए.

मलबे में दबे व्यक्ति की तलाश जारी

घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और मलबे में दबे हुए दूसरे व्यक्ति को निकालने के प्रयास में लगी हुई है. मौके पर जेसीबी और अन्य उपकरणों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है.

लगातार बारिश बनी हादसे की वजह

जानकारों का मानना है कि झारखंड में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण स्कूल की इमारत कमजोर हो चुकी थी. इसी वजह से छत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. अब प्रशासन अन्य जर्जर इमारतों की भी समीक्षा करेगा ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. मनोज कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे राहत कार्य आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे और जानकारी साझा की जाएगी. प्रशासन अब यह पता लगाने में जुटा है कि क्या इमारत की मरम्मत या सुरक्षा से जुड़ी कोई लापरवाही हुई थी.

calender
18 July 2025, 02:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag