score Card

चंदन मिश्रा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताए चार शूटरों के नाम

पटना के पारस अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की ICU में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल पांच में से चार शूटर्स की पहचान हो चुकी है और उनकी तलाश में बिहार पुलिस ने राज्यभर में छापेमारी तेज कर दी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chandan Mishra Murder Case: पटना के मशहूर पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस सनसनीखेज मामले में गोली चलाने वाले पांच में से चार शूटरों की पहचान हो गई है. इनमें मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह बताया गया है, जो पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का रहने वाला है. बाकी तीन शूटरों की पहचान मनु, सुरजभान और भिंडी उर्फ बलवंत सिंह के रूप में हुई है. ये सभी बक्सर जिले के निवासी हैं.

घटना के बाद पुलिस ने फुलवारी शरीफ और बक्सर जिले के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर छापेमारी शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक अज्ञात हमलावर की भी तलाश की जा रही है. जांच में यह सामने आया है कि हत्या की इस साजिश को एक गैंगवार के तहत अंजाम दिया गया, जिसमें शेरू नाम के कुख्यात अपराधी का नाम सामने आ रहा है.

मुख्य आरोपियों की पहचान

पुलिस के अनुसार, चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल पांच में से चार शूटरों की पहचान हो चुकी है. इनमें प्रमुख नाम तौसीफ उर्फ बादशाह का है, जो पटना के फुलवारी शरीफ इलाके का निवासी है. अन्य आरोपी मनु बक्सर के बेलौर गांव का, बलवंत सिंह लीलाधरपुर का और सुरजभान भी इसी जिले का रहने वाला है. एक आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

पिता की शिकायत पर दर्ज हुई FIR

चंदन मिश्रा के पिता मंटू मिश्रा की शिकायत पर पटना के शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. FIR में तौसीफ, मनु और बलवंत के नाम शामिल हैं, जबकि दो अज्ञात शूटरों का भी जिक्र किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आपराधिक साजिश की धारा भी जोड़ी है, जिससे साफ है कि हत्या पूरी तरह से योजनाबद्ध थी.

ICU में घुसकर चलाई गई गोलियां

हत्या की यह वारदात पटना के पारस अस्पताल के ICU में हुई, जहां पांच हथियारबंद हमलावरों ने चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. घटना CCTV में कैद हो गई है. चंदन, जो कई हत्या के मामलों में दोषी था, भाभुआ जेल से इलाज के लिए पटना लाया गया था और पैरोल पर अस्पताल में भर्ती था.

गैंगवार में रची गई हत्या की साजिश

पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि चंदन मिश्रा और शेरू नामक अपराधी के बीच भभुआ जेल में पुरानी रंजिश थी. शुरुआती जांच में पता चला है कि शेरू के गैंग ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है और बक्सर पुलिस से मिलकर आरोपियों की पहचान को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

ICU जैसी संवेदनशील जगह में एक सजायाफ्ता अपराधी की हत्या ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब अस्पतालों में कैदियों की सुरक्षा को लेकर नियमों की समीक्षा की जा रही है. सरकार उच्च जोखिम वाले मरीजों की सुरक्षा को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी करने की तैयारी कर रही है.

बिहार में बढ़ते अपराध

इस घटना ने बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं की ओर एक बार फिर ध्यान खींचा है. पिछले 26 दिनों में राज्य में 50 हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें अकेले पटना में 16 दिनों में 14 हत्याएं हुई हैं. चंदन मिश्रा के अलावा गोपाल खेमका, अजीत कुमार, रामाकांत यादव, विक्रम झा, जितेन्द्र कुमार महतो, सुशीला देवी और सुरेन्द्र केवट जैसे नाम भी इन मामलों में शामिल हैं. विपक्ष ने इसे 'जंगलराज' की वापसी करार देते हुए नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

calender
18 July 2025, 12:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag