score Card

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, बर्थडे वाले दिन ED ने कसा शिकंजा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को उनके जन्मदिन के दिन गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में हुए कथित 2,160 करोड़ रुपए के शराब घोटाले और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के सिलसिले में की गई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Chaitanya Baghel Arrested: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को उनके जन्मदिन के दिन गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी राज्य में हुए कथित बहु-करोड़ रुपए के शराब घोटाले और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गई है.

ईडी की टीम ने शुक्रवार सुबह रायपुर और दुर्ग जिले के भिलाई स्थित बघेल परिवार के आवास पर छापा मारा, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई. ईडी के सूत्रों के अनुसार, मार्च में की गई पिछली छापेमारी के बाद एजेंसी को नए साक्ष्य मिले थे, जिनके आधार पर यह कड़ी कार्रवाई की गई.

क्या है पूरा मामला?

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि चैतन्य बघेल पर 2019 से 2023 के बीच छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए लगभग 2,160 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले से जुड़े अवैध धन को प्राप्त करने का संदेह है.

ईडी का कहना है कि इस घोटाले के तहत एक पैरलल शराब वितरण तंत्र चलाया गया. जिसके जरिए डिस्टिलरियों में उत्पादित अवैध शराब को सीधे सरकारी दुकानों तक पहुंचाया गया. लेकिन उस पर किसी भी प्रकार का शुल्क या टैक्स नहीं चुकाया गया. इससे राज्य को भारी आर्थिक नुकसान हुआ.

ईडी की कार्रवाई और सुरक्षा तैनाती

शुक्रवार को ईडी ने भारी सुरक्षा के बीच भिलाई स्थित बघेल परिवार के निवास पर छापा मारा. इस दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. छापेमारी के बाद ईडी अधिकारियों ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया और उनसे कई घंटे तक पूछताछ की गई, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई.

एजेंसी ने बयान जारी कर कहा, "चैतन्य बघेल कथित 2,160 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के लाभार्थी माने जा रहे हैं. उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है."

ईडी के मुताबिक, शराब की अवैध आपूर्ति और बिक्री से प्राप्त धन को कई खातों और संस्थाओं के जरिए घुमाया गया, ताकि उसका स्रोत छुपाया जा सके. इसमें कई प्रभावशाली लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

अब तक कांग्रेस पार्टी की ओर से इस गिरफ्तारी पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है. वहीं, भाजपा नेताओं ने ईडी की कार्रवाई को साहसिक और आवश्यक करार दिया है.

calender
18 July 2025, 12:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag