score Card

Lakshadweep: लक्षद्वीप जितना खूबसूरत उतना ही खास, PM मोदी के आने के बाद बढ़ा क्रेज!

PM Modi: भारत में जब आइलैंड जैसी जगहों पर घूमने की बात आती है, तब आपके दिमाग में कौन-कौन सी जगह आती हैं? शायद अंडमान एंड निकोबार बस, क्योंकि आपके हिसाब से देश में द्वीप वाले स्थानों में एक यही जगह है.

Sachin
Edited By: Sachin
PM Modi: भारत में जब आइलैंड जैसी जगहों पर घूमने की बात आती है, तब आपके दिमाग में कौन-कौन सी जगह आती हैं? शायद अंडमान एंड निकोबार बस, क्योंकि आपके हिसाब से देश में द्वीप वाले स्थानों में एक यही जगह है. लेकिन इस साल पीएम मोदी ने एक और जगह बेहद खास बना दी है. पीएम ने कई फोटो शेयर किए हैं, जिसके बाद लक्षद्वीप एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है.  सफेद रेत, नीला आसमान, और चारों तरफ-पानी ही पानी कुछ ऐसा ही नजारा लक्षद्वीप का है. समुद्र की हवाएं, समुद्र को वो किनारा जो हर एक व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करता है. पूरी खबर को समझने के लिए देखें ये वीडियो...

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag