score Card

पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश को मिलेगा औद्योगिक और सामाजिक विकास का उपहार

प्रधानमंत्री मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के धार में PM मित्र टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन करेंगे, जिससे कपास उद्योग और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही, महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान समेत कई सामाजिक योजनाओं की शुरुआत भी की जाएगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

PM Modi birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के धार जिले के भैंसोला गांव में रहेंगे. इस दिन वे देश के सात PM मित्र टेक्सटाइल पार्कों में से एक का भूमि पूजन करेंगे. कपास आधारित इस पार्क से न केवल राज्य को औद्योगिक लाभ होगा, बल्कि यह परियोजना लगभग 6 लाख किसानों, श्रमिकों और युवाओं को रोजगार से जोड़ने का कार्य करेगी.

क्या है PM मित्र पार्क का उद्देश्य? 

PM मित्र पार्क का उद्देश्य फार्म से फाइबर, फैक्ट्री से फैशन और विदेश तक की संपूर्ण वैल्यू चेन को एक ही स्थान पर स्थापित करना है. यानी, किसान द्वारा उगाई गई कपास से लेकर वस्त्र निर्माण और उसका निर्यात सब कुछ इसी पार्क में होगा. धार जिले में लगभग 2,158 एकड़ में बन रहा यह पार्क विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें 20 MLD का एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 MVA का सौर ऊर्जा संयंत्र, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले इकाइयां शामिल हैं.

यह पार्क सिर्फ एक औद्योगिक क्षेत्र नहीं होगा, बल्कि श्रमिकों और महिलाओं के लिए आवासीय सुविधाओं सहित एक आदर्श औद्योगिक नगर के रूप में विकसित किया जाएगा. अब तक ₹27,109 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

मध्य प्रदेश को कहा जता है कॉटन कैपिटल

मध्य प्रदेश को कॉटन कैपिटल कहा जाता है क्योंकि भारत के कुल जैविक कपास उत्पादन में इसका योगदान लगभग 40% है. धार, इंदौर, झाबुआ, खरगोन, बड़वानी जैसे जिलों में कपास की भरपूर खेती होती है, जो इस पार्क की स्थापना के लिए उपयुक्त आधार प्रदान करता है.

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इसके तहत देशभर में 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएग. साथ ही, ‘मातृ वंदना योजना’ की अगली किस्त का लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरण होगा.

इसके अतिरिक्त ‘सुमन सखी’ चैटबॉट सेवा, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, पोषण माह और 'आदि सेवा पर्व' जैसे कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे, जो सामाजिक कल्याण और जागरूकता बढ़ाने में सहायक होंगे.

calender
14 September 2025, 08:16 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag