गोवा नाइटक्लब में भयंकर आग! आधी रात मची चीख-पुकार... आखिर कैसे हुआ ये दिल दहला देने वाला हादसा?
गोवा की वो चकाचौंध वाली रातें, जहां हवा में भी पार्टी की महक घुली रहती है, जहां लहरें भी बीट पर थिरकती लगती हैं और हर कोने से हंसी, संगीत और बेफिक्री की खुशबू आती है. वही गोवा कल रात अचानक किसी डरावनी फिल्म के सेट में बदल गया. एक पल में जश्न की चीखें दहशत की चीखों में तब्दील हो गईं.
नई दिल्ली: उत्तरी गोवा के अर्पोरा स्थित एक नाइट क्लब में देर रात लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और छह घायलों का इलाज जारी है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि मृतकों में अधिकतर क्लब के किचन कर्मचारी थे और कुछ पर्यटक भी शामिल हो सकते हैं. घटना रात 12 बजे के आसपास हुई और शुरुआती जांच में संभावना जताई गई है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट के कारण लगी. डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि ज्यादातर शव रेस्तरां के किचन में मिले और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. चश्मदीदों के अनुसार, अचानक जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद आग तेजी से फैल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि हम विस्तृत जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, वहीं सुरक्षा मानकों पर उठ रहे सवालों के बीच गोवा के सभी क्लबों का सेफ्टी ऑडिट करने की मांग तेज हो गई है.


