भोजशाला पर आज SC में अहम फैसल, पूजा या नमाज...किसे मिलेगी जीत?

मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में बेहद महत्वपूर्ण सुनवाई हो रही है. मामला बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूरे दिन आराधना और पूजा की अनुमति से जुड़ा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

MP Basant Panchami Controversy: भोजशाला को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है, जो बसंत पंचमी के दिन वाग्देवी की पूजा पूरी दिन करने की अनुमति से जुड़ा है. हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने इस संबंध में याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. धार जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और भोजशाला परिसर सहित पूरे शहर में करीब 8,000 से अधिक पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. सुरक्षा कारणों से भोजशाला के 300 मीटर के दायरे को नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से पूरी दिन पूजा की अनुमति मांगी गई है, जबकि मुस्लिम पक्ष के वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद कोर्ट में पैरवी करेंगे. प्रशासन ने अलर्ट मोड में रहकर स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहा है. कोर्ट का फैसला पूरे प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag