नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की मौत का जिम्मेदार कौन? जानिए प्रसाशन से लेकर बिल्डर तक अब तक क्या-क्या हुआ
ग्रेटर नोएडा में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत ने सभी का ध्यान खींचा है. इस घटना से जनता ने प्रसाशन से लेकर बिल्डर तक सभी को निशाना बनाया.
Noida Engineer Death: ग्रेटर नोएडा सेक्टर-150 में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत एक दुखद हादसे में हुई. गुरुग्राम से घर लौटते समय घने कोहरे में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक निर्माणाधीन बेसमेंट के गहरे पानी भरे गड्ढे में गिर गई. युवराज करीब दो घंटे तक कार की छत पर खड़े होकर मदद मांगते रहे, लेकिन रेस्क्यू में देरी से उनकी जान चली गई. पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण डूबने से दम घुटना और हार्ट अटैक बताया गया. इस हादसे की असली वजह निर्माण कंपनी की लापरवाही है. गड्ढे के चारों ओर कोई बैरिकेड, रिफ्लेक्टर, लाइट या चेतावनी बोर्ड नहीं था. स्थानीय लोगों ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन नोएडा अथॉरिटी और सिंचाई विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने दो बिल्डर फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और एक बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन की नाकामी पर सीएम योगी ने SIT बनाई, नोएडा अथॉरिटी सीईओ को हटाया और जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त किया.


