लिव-इन पर आमिर खान का खुलासा, गौरी स्प्रैट संग नए घर में होंगे शिफ्ट
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ रिश्ते को नया मोड़ देते हुए आमिर ने साथ रहने और शादी को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ आमिर अब रिश्ते के अगले पड़ाव की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों जल्द ही एक ही घर में साथ रहने वाले हैं, जो आमिर के परिवार के अन्य सदस्यों के घर से ज्यादा दूर नहीं होगा.
आमिर और गौरी पिछले दो साल से अधिक समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बीते साल अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने गौरी को आधिकारिक तौर पर मीडिया से मिलवाया था. इसके बाद एक पार्टी का पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आमिर की पूर्व पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव भी नजर आईं, जिससे यह साफ हो गया कि गौरी आमिर के परिवार का पहले से ही हिस्सा बन चुकी हैं.
एक साथ रहने को लेकर आमिर ने क्या कहा
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के साथ रहने की खबरों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा,"यह सब मेरी फिल्म 'हैप्पी पटेल' की रिलीज के ठीक बीच में हो रहा है. तो, यह सब पागलपन जैसा है."
अपने रिश्ते की गंभीरता पर बात करते हुए आमिर ने कहा,"गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर बहुत गंभीर हैं और हम एक-दूसरे के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. हम, आप जानते हैं, हम पार्टनर हैं. हम साथ हैं."
शादी पर आमिर का साफ बयान
शादी को लेकर अटकलों के बीच आमिर खान ने दिल से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा,"शादी की बात करें तो, मेरे दिल में, मैं पहले से ही उससे शादीशुदा हूं. इसलिए, हम इसे औपचारिक रूप देंगे या नहीं, यह मैं समय के साथ तय करूंगा."
आमिर के इस बयान से साफ है कि वह इस रिश्ते को लेकर बेहद संजीदा हैं, भले ही अभी शादी को औपचारिक नाम देने पर कोई फैसला न लिया गया हो.
25 साल पुरानी जान-पहचान से दोबारा मिला प्यार
गौरी स्प्रैट के साथ आमिर खान की पहली मुलाकात करीब 25 साल पहले हुई थी, लेकिन समय के साथ दोनों का संपर्क टूट गया. इसके बाद आमिर के 60वें जन्मदिन से करीब दो साल पहले, उनकी चचेरी बहन नुज़हत के जरिए दोनों की दोबारा मुलाकात हुई. इस संयोगवश मुलाकात ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया.
प्रोफेशनल फ्रंट पर भी व्यस्त हैं आमिर
वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान हाल ही में वीर दास की फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में कैमियो रोल में नजर आए थे, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है. अब आमिर अपने अगले प्रोडक्शन वेंचर ‘एक दिन’ की तैयारियों में जुटे हैं, जिसमें उनके बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे.


