पहाड़ो में फिर बिछी बर्फ की चादर,ठंड और कोहरे की चपेट में दिल्ली
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी तेज होने की संभावना है. इसका असर मैदानी इलाकों में ठंड, बारिश और घने कोहरे के रूप में देखने को मिल सकता है.
नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 21 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं 22 से 26 जनवरी के बीच कश्मीर घाटी, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के आसार हैं.
मैदानी क्षेत्रों में भी इसका असर दिखेगा. 22 से 24 जनवरी के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश का अनुमान है.
IMD ने घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. तापमान की बात करें तो अगले दो दिनों में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद 3 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी संभव है.


