चौमूं में उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई, बुलडोजर से तोड़े गए अवैध निर्माण

चौमूं में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया. कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पहले हुई पथराव की घटना के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अब किसी भी हद तक ढील नहीं दी जाएगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Jaipur Bulldozer Action: जयपुर ग्रामीण के चौमूं क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिन इलाकों में बीते दिनों अतिक्रमण हटाने गई टीम और पुलिस पर पथराव हुआ था, वहीं अब जेसीबी मशीनों के जरिए अवैध निर्माण हटाए जा रहे हैं. हालात बिगड़ने से रोकने के लिए पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं. इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी प्रवक्ता और चौमूं से तीन बार विधायक रहे रामलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की. हकदार को सम्मान मिले, गुनाहगार को सजा. दरअसल, 25 दिसंबर की रात बस स्टैंड इलाके में मस्जिद के पास रेलिंग हटाने के दौरान हुए पथराव के बाद प्रशासन ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ शुरू किया था. अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित दुकानों और मकानों को नोटिस देकर 31 दिसंबर तक का समय दिया गया था, लेकिन समयसीमा पूरी होने के बाद अब कानून के तहत कार्रवाई जारी है. पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है और अधिकतर दुकानें बंद हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag