पुतिन के आवास पर यूक्रेन के ड्रोन हमला का क्या है सच्चाई? ट्रंप पहले हैरान, फिर शक में पड़े
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अब एक हैरान करने वाला दावा सामने आया है. रूस ने बड़ा आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निजी आवास पर 91 ड्रोनों के साथ एक साथ हमला करने की कोशिश की.
Russia Ukraine War: रूस ने सोमवार को यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले का गंभीर आरोप लगाकर अंतरराष्ट्रीय हलचल मचा दी थी. रूस का दावा था कि मॉस्को के उत्तर में स्थित पुतिन के स्थायी निवास को निशाना बनाने के लिए 91 यूक्रेनी ड्रोन भेजे गए, जिन्हें रूसी एयर डिफेंस ने मार गिराया. हालांकि अब इस दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों को इस हमले से जुड़ा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि CIA ने रूसी दावों की जांच की, लेकिन पुतिन या उनके किसी आवास को निशाना बनाए जाने का कोई संकेत नहीं मिला. अमेरिकी अधिकारियों के खुफिया विश्लेषण में भी पुतिन की जान को खतरे की पुष्टि नहीं हुई. दूसरी ओर, यूक्रेन ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि रूस यह दावा कीव और वॉशिंगटन के बीच तनाव बढ़ाने के लिए कर रहा है. इस बीच रूस अपने रुख पर कायम है और उसने कथित ड्रोन मलबे का वीडियो जारी कर दावा किया कि हमला लक्षित, सुनियोजित और चरणबद्ध था.


