कांग्रेस नेता ने राम से की राहुल गांधी की तुलना, बीजेपी ने साधा निशाना

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता नाना पटोले ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की, जबकि बीजेपी ने इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया. पटोले ने राहुल की समाजसेवा को राम के काम से जोड़कर बताया, बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि यह हिंदू भावनाओं का अपमान है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने हाल ही में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. पटोले ने राहुल गांधी के राम मंदिर न जाने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी भगवान राम के काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भगवान श्री राम का काम कर रहे हैं. आप जानते हैं कि भगवान श्री राम ने हमेशा दबे-कुचले, पीड़ित और वंचितों के लिए काम किया. राहुल गांधी भी पूरे देश में यही काम कर रहे हैं. देश के लोगों को न्याय दिलाने की उनकी लड़ाई शुरू हो गई है.

पटोले ने यह भी कहा कि जब रामलला को बंद किया गया था, तब हमारे दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने गेट खोलने का आदेश दिया था. उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब राहुल गांधी अयोध्या आएंगे, तो वे रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे.

राहुल गांधी की राम से तुलना

नाना पटोले इससे पहले भी राहुल गांधी की तुलना हिंदू देवता से करने के लिए आलोचना झेल चुके हैं. अक्टूबर 2022 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पटोले ने कहा था कि भगवान राम और राहुल गांधी के नाम दोनों R से शुरू होते हैं और राहुल गांधी की पदयात्रा को राम की पैदल यात्रा से तुलना करने वाले लोग इसे एक इत्तेफाक मान सकते हैं.

पटोले ने कहा कि भगवान श्री राम भी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा पर गए थे, शंकराचार्य भी इसी रास्ते पर चले थे, और राहुल गांधी भी पदयात्रा कर देशभर में लोगों से मिल रहे हैं. यह तुलना भगवान राम से नहीं है, बल्कि एक संयोग है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की तुलना सीधे भगवान राम से नहीं करती. “भगवान तो भगवान हैं, और राहुल गांधी एक इंसान हैं. वह इंसानियत के लिए काम कर रहे हैं और देश देख सकता है कि उनके कार्य समाज के लिए हैं.”

बीजेपी की प्रतिक्रिया

बीजेपी ने नाना पटोले के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रवक्ता सीआर केसवन ने गुरुवार को इसे हिंदू भावनाओं का गंभीर अपमान बताया. उन्होंने कहा कि नाना पटोले ने भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से की, जो करोड़ों हिंदू भक्तों की आस्था और भावनाओं के लिए अपमानजनक है. यह टिप्पणी निंदनीय है और इसका कोई बचाव नहीं किया जा सकता.

बीजेपी ने यह भी सवाल उठाया कि क्या पटोले राहुल गांधी से पूछेंगे कि उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह और अन्य धार्मिक आयोजनों का मजाक क्यों उड़ाया और अभी तक अयोध्या राम मंदिर क्यों नहीं गए.

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag