दुबई में छिपा है हादी का हत्यारोपी फैसल करीम! खुद वीडियो जारी कर बताया हत्या का सच
बांग्लादेश के छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी हत्याकांड में एक नया खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी फैसल करीम ने खुद वीडियो शेयर कर बताया कि वह भारत में नहीं बल्कि दुबई में है.
Bangladesh Conflict: बांग्लादेश के चर्चित छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. मुख्य आरोपी फैसल करीम मसूद ने खुद एक वीडियो जारी कर बताया कि वह दुबई में है, भारत में नहीं. पहले बांग्लादेश पुलिस ने दावा किया था कि फैसल भारत भाग गया है, लेकिन अब यह वीडियो सबूत बनकर सामने आया है. वीडियो में फैसल ने हत्या से पूरी तरह इनकार किया और कहा कि उसका हादी से सिर्फ बिजनेस संबंध था. उसने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या के पीछे जमात-ए-इस्लामी और उसकी छात्र शाखा शिबिर का हाथ हो सकता है. फैसल के मुताबिक, वह राजनीतिक साजिश का शिकार है और अपनी सुरक्षा के लिए दुबई गया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में उसके यूएई वीजा के दस्तावेज भी सामने आए हैं, जो उसकी दुबई में मौजूदगी की पुष्टि करते हैं. इस मामले ने बांग्लादेश की राजनीति में हलचल मचा दी है और जांच को नई दिशा मिली है.


