1 जनवरी 2026 से बदल जाएंगे ये नियम, जानें 8वां वेतन आयोग से आपकी जेब ढीली होगी या भरेगी?
2026 नया साल बस आने ही वाला है, और इसके साथ कई ऐसे बदलाव भी दस्तक देने वाले हैं जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे प्रभावित करेंगे.
January 2026 Rule Changes: साल 2025 अब अपने आखिरी दौर में है और 2026 की दस्तक के साथ आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं. नया साल सिर्फ तारीख नहीं बदलेगा, बल्कि सैलरी, पेंशन, खर्च, बचत और सरकारी सुविधाओं पर भी सीधा असर डालेगा. 31 दिसंबर 2025 को 7वें वेतन आयोग का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा और 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू माना जाएगा, जिससे केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारकों को भविष्य में बढ़ी सैलरी और पेंशन का लाभ मिलेगा. वहीं, क्रेडिट स्कोर को लेकर RBI के नियमों के चलते स्कोर अब तेजी से अपडेट होगा. नए साल की पहली तारीख से LPG और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव है, जिसका असर आम बजट पर पड़ेगा. PAN-आधार लिंक न होने पर बैंकिंग और सरकारी सेवाएं बाधित हो सकती हैं, जबकि राशन कार्ड की e-KYC अधूरी रहने पर मुफ्त राशन रुक सकता है. किसानों के लिए किसान ID अनिवार्य होती जा रही है, बिना इसके योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. 2026 की शुरुआत से जुड़े ये बदलाव आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को सीधे प्रभावित करेंगे, इसलिए समय रहते तैयारी करना जरूरी है.


