score Card

CBSE Board Exam 2026: सीबीएसई बोर्ड ने बदला परीक्षा का शेड्यूल, अब इस तारीख से होंगे 10th और 12th कक्षा के एग्जाम

सीबीएसई ने 2026 बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 की कुछ विषयों की परीक्षा 11 मार्च और कक्षा 12 की विधि अध्ययन परीक्षा 10 अप्रैल को कराने का फैसला किया है. अन्य सभी परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक अहम सूचना जारी की है. बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की एक-एक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है, जो पहले 3 मार्च 2026 को आयोजित होनी थीं. सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि यह फैसला प्रशासनिक कारणों से लिया गया है और बाकी सभी परीक्षाएं पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी.

डेटशीट में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं?

सीबीएसई द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10 की वह परीक्षा जो 3 मार्च 2026 को होनी थी, अब 11 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी. वहीं कक्षा 12 के छात्रों के लिए बड़ा बदलाव किया गया है. 3 मार्च को निर्धारित कक्षा 12 की परीक्षा को आगे बढ़ाकर अब 10 अप्रैल 2026 को कराया जाएगा. इस बदलाव के बाद छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल सकेगा.

कक्षा 12 के किस विषय की बदली तिथि

बोर्ड ने बताया कि कक्षा 12 के लिए जिस परीक्षा का पुनर्निर्धारण किया गया है, वह “विधि अध्ययन” (Legal Studies) विषय की परीक्षा है. पहले यह परीक्षा 3 मार्च 2026 को होनी थी, लेकिन अब इसे 10 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई ने साफ किया है कि कक्षा 12 के किसी अन्य विषय की परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कक्षा 10 के किन विषयों की परीक्षाएं बदली गईं

कक्षा 10 के लिए 3 मार्च 2026 को निर्धारित कुछ भाषा और वैकल्पिक विषयों की परीक्षाओं को भी पुनर्निर्धारित किया गया है. इनमें तिब्बती, जर्मन, एनसीसी, भोटी, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पैनिश, कश्मीरी, मिज़ो, Bahasa Melayu और बहीखाता एवं लेखांकन के मूल तत्व जैसे विषय शामिल हैं. इन सभी विषयों की परीक्षाएं अब 11 मार्च 2026 को आयोजित होंगी.

बाकी परीक्षाएं तय कार्यक्रम पर होंगी

सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त किया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12 की अन्य सभी बोर्ड परीक्षाएं पहले से घोषित डेटशीट के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी. जिन छात्रों के विषयों की तिथियां नहीं बदली गई हैं, उन्हें अपनी तैयारी में किसी प्रकार का बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है.

प्रवेश पत्र में दिखेंगी संशोधित तिथियां

बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि संशोधित परीक्षा तिथियों के अनुसार डेटशीट में जरूरी बदलाव किए जाएं. सीबीएसई ने यह भी कहा है कि जब प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, तो उन पर बदली हुई तिथियां स्पष्ट रूप से अंकित होंगी. इससे छात्रों को परीक्षा के दिन को लेकर कोई भ्रम नहीं रहेगा.

छात्रों और अभिभावकों के लिए जरूरी सलाह

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी गई है कि वे संशोधित तिथियों को ध्यान से नोट कर लें और उसी के अनुसार अपनी पढ़ाई की योजना बनाएं. साथ ही अन्य विषयों के लिए पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार तैयारी जारी रखें. बोर्ड ने यह भी कहा है कि छात्र अपने स्कूलों के माध्यम से सीबीएसई की आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें.

 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag