बिहार बोर्ड ने 2026 की इंटर और मैट्रिक परीक्षा तिथियों की घोषणा की, 2 फरवरी से 12वीं और 17 फरवरी से...
बिहार बोर्ड ने इंटर और मैट्रिक दोनों के लिए 2026 में होने वाले परीक्षा का ऐलान कर दिया है. इंटर की परीक्षा 2 फरवरी से13 फरवरी 2026 तक चलेंगी. इंटर परीक्षा समाप्त होते ही मैट्रिक की परीक्षा भी 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी 2026 तक चलेगी.

बिहार : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वर्ष 2026 की इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षाओं के लिए आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी है. इंटर की परीक्षाएं 2 फरवरी से प्रारंभ होकर 13 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी. विज्ञान, कॉमर्स और कला—तीनों ही स्ट्रीम के सभी विषय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसी अवधि में संपन्न कराए जाएंगे. इंटर परीक्षाओं के तुरंत बाद मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी, जिसकी तिथि 17 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक तय की गई है.
परीक्षा प्रणाली में AI चैटबॉट की नई सुविधा
कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाएं अप्रैल–मई में
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा कैलेंडर जारी करते समय बताया कि मुख्य परीक्षाओं के बाद उन विद्यार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल और विशेष परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी, जो किसी कारणवश वार्षिक परीक्षा नहीं दे पाए या जिनके अंक संतोषजनक नहीं आए. यह परीक्षाएं अप्रैल से मई 2026 के बीच कराई जाएंगी. वहीं, वार्षिक परीक्षा के परिणाम मई और जून 2026 के दौरान घोषित किए जाने की योजना है.
फॉर्म भरने की आखिरी तिथि घोषित
बोर्ड ने जानकारी दी है कि अब तक मैट्रिक परीक्षा के लिए 15 लाख 2 हजार से अधिक और इंटर परीक्षा के लिए 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने आवेदन जमा कर दिया है. जिन छात्रों का फॉर्म अभी तक नहीं भर पाया है, उनके लिए 3 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने विद्यार्थियों की सूची समय पर अपडेट करें, ताकि किसी भी छात्र का नाम परीक्षा प्रक्रिया से न छूटे.
एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in खोलनी होती है. वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद संबंधित कक्षा मैट्रिक या इंटर के एडमिट कार्ड वाले सेक्शन में दिया गया लिंक चुनना होता है.
लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा, जहां विद्यालय कोड, पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि या अन्य आवश्यक विवरण भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है. इसे सावधानी से डाउनलोड कर अपने सिस्टम में सुरक्षित रखा जा सकता है, साथ ही परीक्षा के दौरान उपयोग के लिए इसकी प्रिंट कॉपी भी निकाल लेनी चाहिए.


