score Card

बंगाल में बनाएंगे बाबरी मस्जिद...TMC विधायक ने किया बड़ा ऐलान, कहा- 6 दिसंबर को रखेंगे नींव

तृणमूल कांग्रेस (TMC)के विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि मैं बाबर के नाम पर मस्जिद बनाना चाहता हूं तो इस बात का विरोध क्यों हो रहा ? उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को मैं इस मस्जिद की नींव रखूंगा. अगर वे मेरा सिर काटना चाहते हैं, तो वे इस कार्यक्रम के दौरान आ सकते हैं. मैं खुद को शहीद करन के लिए तैयार हूं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुर्शिदाबाद : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने अचानक ‘बाबरी मस्जिद’ के नाम से एक नई मस्जिद बनाने की घोषणा कर राजनीतिक माहौल गरमा दिया है. कबीर का कहना है कि छह दिसंबर को इस मस्जिद की नींव रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष पहले बाबर के सेनापति द्वारा बनाई गई मस्जिद को ढहाकर राम मंदिर का निर्माण हुआ और किसी ने इसका विरोध नहीं किया, ऐसे में अगर वह बाबर के नाम पर मस्जिद बनाना चाहते हैं तो विरोध क्यों किया जा रहा है.

SC  या गृह मंत्रालय की ओर से रोक हो...

इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यदि सुप्रीम कोर्ट या गृह मंत्रालय की ओर से इस नाम पर कोई रोक हो, तो वह मस्जिद का नाम बदल देंगे, अन्यथा कार्यक्रम तय समय पर होगा. भावनात्मक लहज़े में उन्होंने यहां तक कहा कि अगर कोई उन्हें रोकना चाहता है तो वह नींव-स्थापना के दिन सामने आकर उनका सिर काट ले, वह इसके लिए भी तैयार हैं.

TMC हुमायूं के बयान और योजना से सहमत नहीं...
कबीर की इस घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने तुरंत स्पष्ट किया कि पार्टी उनके बयान या योजना से सहमत नहीं है. विधानसभा में टीएमसी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने कहा कि कबीर जो कुछ भी कर रहे हैं, वह उनकी व्यक्तिगत पहल है और पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है. दूसरी ओर, कबीर का कहना है कि मस्जिद का शिलान्यास स्थानीय लोगों की मांग और उनका निजी निर्णय है, जिसका चुनावी राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि संरचना Babri Masjid के पुराने मॉडल से प्रेरित होगी और यह उनके धार्मिक अधिकारों से जुड़ा विषय है.

तनाव के बीच राजनीतिक आरोप–प्रत्यारोप
इसी बीच, छह दिसंबर की तारीख जिस दिन बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के 33 वर्ष पूरे होंगे. जिले का माहौल और संवेदनशील बना दिया है. मुर्शिदाबाद पहले ही वक्फ (अमेंडमेंट) एक्ट, 2025 को लेकर हुए प्रदर्शनों और झड़पों का दंश झेल चुका है, जहाँ सांप्रदायिक हिंसा भी दर्ज की गई थी. ऐसे समय में कबीर की यह घोषणा क्षेत्र की राजनीतिक गर्मी को और बढ़ाती दिख रही है.

मुर्शिदाबाद में जानबूझकर तनाव फैलाने की कोशिश
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि हुमायूं कबीर का कदम मुर्शिदाबाद में जानबूझकर तनाव फैलाने की कोशिश है. उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों से यह जांच करने की मांग भी की कि क्या कबीर हाल ही में बांग्लादेश गए थे. अधिकारी का कहना है कि जिला अभी भी उस सांप्रदायिक हिंसा की चोट से उबर रहा है, जिसमें कथित जिहादी तत्वों द्वारा दो हिंदुओं की हत्या का आरोप लगा था.

उन्होंने कहा कि धर्मस्थल बनाने का अधिकार सबको है, लेकिन छह दिसंबर को ‘बाबरी मस्जिद’ नाम से मस्जिद की नींव रखने की घोषणा करना संविधान व सुप्रीम कोर्ट की स्पष्ट अवहेलना है और यह समाज में अशांति फैलाने वाली कार्रवाई प्रतीत होती है.

calender
29 November 2025, 04:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag