BPSC AEDO परीक्षा हुई स्थगित, 9.7 लाख परीक्षार्थियों को लगा बड़ा झटका...जानें क्या है वजह
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) की परीक्षा को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 10 से 16 जनवरी 2026 के बीच होनी थी, जिसमें करीब 9.7 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे. आयोग ने कारण स्पष्ट नहीं किया है और कहा है कि नई परीक्षा तिथियां जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी (AEDO) भर्ती परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है. यह परीक्षा 10 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जानी थी, लेकिन अब आयोग ने इसे अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए टाल दिया है. इस फैसले के बाद लाखों अभ्यर्थियों में असमंजस और चिंता का माहौल देखने को मिल रहा है. आयोग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा बाद में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी.
आधिकारिक नोटिस में कारण स्पष्ट नहीं
राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में शामिल
सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी की यह भर्ती बिहार की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल हो गई है. इस भर्ती के लिए लगभग 9.7 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इससे पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) और संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) को सबसे बड़ी परीक्षाएं माना जाता था, जिनमें क्रमशः करीब 6 लाख और 4.7 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के शामिल होने के कारण इस परीक्षा का आयोजन आयोग के लिए भी एक बड़ी प्रशासनिक चुनौती माना जा रहा है.

कई चरणों में होनी थी परीक्षा
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार AEDO की लिखित परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जानी थी. सामान्य अध्ययन की परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को होनी थी, जबकि वैकल्पिक विषय की परीक्षा 12 जनवरी को प्रस्तावित थी. वहीं अनिवार्य विषयों की परीक्षाएं 13, 15 और 16 जनवरी 2026 को निर्धारित की गई थीं. परीक्षा का यह विस्तृत कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया गया था, जिससे अभ्यर्थियों ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया था.
कुल 935 पदों पर होगी नियुक्ति
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 935 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इनमें 374 पद अनारक्षित वर्ग के लिए रखे गए हैं. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 93, अनुसूचित जाति के लिए 150, अनुसूचित जनजाति के लिए 10, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 168, पिछड़ा वर्ग के लिए 112 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 28 पद आरक्षित हैं. सीमित पदों और भारी संख्या में आवेदनों के कारण प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी मानी जा रही है.
चयन प्रक्रिया और वेतनमान
AEDO भर्ती की चयन प्रक्रिया केवल एक चरण की लिखित परीक्षा पर आधारित होगी. इसमें किसी प्रकार का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा. परीक्षा पूरी तरह वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नकारात्मक अंकन व्यवस्था लागू होगी. परीक्षा तीन पेपरों में आयोजित की जाएगी, जिनमें सामान्य भाषा (हिंदी और अंग्रेजी), सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता शामिल हैं. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-5 के अंतर्गत लगभग 29,200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
अभ्यर्थियों को नई तिथियों का इंतजार
परीक्षा स्थगित होने से जहां एक ओर अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिला है, वहीं दूसरी ओर अनिश्चितता भी बढ़ गई है. अब सभी की निगाहें बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर टिकी हैं, जहां से नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी. आयोग से उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही स्पष्ट जानकारी देकर अभ्यर्थियों की चिंताओं को दूर करेगा.


