score Card

328 श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता सरूपों पर CM मान का कड़ा रुख, बोले- SIT करेगी मामले की निष्पक्ष जांच

पंजाब के CM भगवंत सिंह मान ने शिरोमणि कमेटी और अकाली दल पर श्री अकाल तख़्त साहिब और सिख पंथ का अपने गलत कार्यों की ढाल बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 328 लापता गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों के मामले में कार्रवाई न होने से संगत नाराज है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पंजाब : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिरोमणि कमेटी और अकाली दल को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग श्री अकाल तख़्त साहिब और सिख पंथ का इस्तेमाल अपने गलत कार्यों की ढाल बनाने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी अपने आकाओं के करीबी धनाढ्यों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जबकि 328 लापता गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों के मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. यह स्थिति पूरी सिख संगत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

लापता स्वरूपों के मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस मामले में FIR दर्ज कर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार दोषियों को कानून के अनुसार सज़ा दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके बावजूद शिरोमणि कमेटी और उनके आकाओं ने मीडिया के माध्यम से आरोप लगाने शुरू कर दिए कि राज्य सरकार धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है, क्योंकि कमेटी ने स्वयं दोषियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई के प्रस्ताव पारित किए थे.

शिरोमणि कमेटी की गड़बड़ियां और जनता का नुकसान
मुख्यमंत्री ने शिरोमणि कमेटी के भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कमेटी में रोज़ाना 10-12 घोटाले होते हैं और श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए धन का दुरुपयोग हो रहा है. कमेटी ने पूर्व मुख्य सचिव और धनाढ्यों के खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव भी पारित किए थे, लेकिन यह आज तक लंबित है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि शिरोमणि कमेटी और अकाली दल केवल सत्ता प्राप्ति के लिए कार्य कर रहे हैं और जनता या धार्मिक संस्था के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभाते.

राज्य सरकार का संकल्प और भविष्य की योजना
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी कि लापता स्वरूपों की बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जाएगी. उन्होंने कहा कि अकाली दल की वर्तमान नेतृत्व केवल सत्ता की लालसा के चलते राज्य विरोधी रुख अपनाता है और जनता तथा धर्म के हित की कोई परवाह नहीं करता. मुख्यमंत्री ने शिरोमणि कमेटी को चेतावनी दी कि SIT द्वारा निष्पक्ष जांच में उनके घिनौने चेहरे बेनकाब हो जाएंगे और राज्य सरकार धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी.

इस तरह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट किया कि धार्मिक संस्थाओं के भीतर भ्रष्टाचार और सत्ता संघर्ष को रोकने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह गंभीर और सक्रिय है, और जनता के विश्वास के लिए लापता स्वरूपों के मामले में निष्पक्ष कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाएगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag