score Card

ममता बनर्जी के गढ़ पहुंचे अमित शाह, टीएमसी सरकार पर किया जमकर हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ममता सरकार भ्रष्टाचार, भय और घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है

Amit Shah Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे ने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है. 29 दिसंबर को कोलकाता पहुंचते ही शाह ने भाजपा नेताओं के साथ मैराथन बैठकें शुरू की और 2026 विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया. ममता बनर्जी के गढ़ में शाह की हुंकार ने तृणमूल कांग्रेस में हलचल मचा दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाह ने टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार भ्रष्टाचार, भय और घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है, जिससे बंगाल की जनता त्रस्त है. शाह ने वादा किया कि भाजपा सत्ता में आते ही घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेगी और राज्य में विकास की गंगा बहाएगी. मतुआ व राजबंशी समुदायों के मुद्दों पर विशेष फोकस करते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जबकि टीएमसी ने शाह के दावों को खारिज कर जवाबी हमला किया. यह दौरा 2026 चुनावी जंग की दस्तक साबित हो रहा है, जहां भाजपा पूर्ण बहुमत का दावा कर रही है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag