score Card

ट्रंप-जेलेंस्की मीटिंग से ठीक पहले कीव में धमाकों का तूफान! रूस ने दिखाई असली ताकत?

आज सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस ने बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया. इस हमले में कम से कम 22 लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

Russia Ukraine War: यूक्रेन की राजधानी कीव में 27 दिसंबर 2025 की सुबह रूस ने बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया, जिससे शहर के कई हिस्सों में जोरदार धमाके हुए. एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय हो गए और सायरन बजते रहे. कीव के मेयर विटाली क्लिट्सचको ने लोगों से बंकरों में रहने की अपील की. इस हमले में कम से कम 22 लोग घायल हुए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. कई आवासीय इमारतों में आग लग गई, मलबा गिरा और शहर के एक बड़े हिस्से में बिजली व हीटिंग बंद हो गई, जिससे 2600 से ज्यादा घर, स्कूल और किंडरगार्टन प्रभावित हुए. रूस ने किंझाल हाइपरसोनिक, इस्कंदर और कालिब्र मिसाइलों का इस्तेमाल किया.  यह हमला राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रविवार को होने वाली शांति वार्ता से ठीक पहले हुआ, जहां क्षेत्रीय नियंत्रण, सुरक्षा गारंटी और युद्ध समाप्ति पर चर्चा होनी है, लोग डरे हुए हैं, इंजीनियर बिजली बहाल करने में जुटे हैं और स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag