बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज...सलमान खान ने बर्थडे पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा, डायलॉग सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे
सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर जारी किया, जिसमें वे भारतीय सेना के अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं. टीजर में युद्ध की कठिन परिस्थितियों, साहस और जोश को दिखाया गया है. यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष से प्रेरित है और 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबई : अभिनेता सलमान खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आगामी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज कर दिया है. सलमान ने यह टीजर अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया. यह फिल्म एक युद्ध आधारित ड्रामा है, जिसमें सलमान एक भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.
टीजर में दिखी जंग की झलक
ऊंचाई पर युद्ध की कठिन परिस्थितियां
टीज़र में ऊंचे पहाड़ी इलाकों की कठोर परिस्थितियों को भी दर्शाया गया है, जो हाई-एल्टीट्यूड कॉम्बैट की वास्तविकता को सामने लाती हैं. सलमान का चेहरा दृढ़ संकल्प और साहस को दर्शाता है. बैकग्राउंड में स्टेबिन बेन की आवाज़ और हिमेश रेशमिया का संगीत टीज़र को और प्रभावशाली बनाता है.
17 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज
बैटल ऑफ गलवान 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लाखिया ने किया है और इसका निर्माण सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले हुआ है. फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.
इंटरनेट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कई प्रशंसकों जैसे प्रिंस रामा, स्वाति ने इसे सलमान खान की जबरदस्त वापसी बताया. किसी ने इसे ब्लॉकबस्टर करार दिया तो किसी ने फिल्म को रोमांच से भरपूर बताया. दर्शकों का मानना है कि यह फिल्म सलमान के करियर की एक यादगार पेशकश हो सकती है.
गलवान घाटी संघर्ष से प्रेरित कहानी
यह फिल्म वर्ष 2020 में भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में भारतीय सैनिकों के साहस, बलिदान और जज़्बे को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है.
फिल्म को लेकर सलमान का बयान
इससे पहले एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि यह फिल्म शारीरिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कहा था कि अब उन्हें पहले से कहीं ज्यादा ट्रेनिंग करनी पड़ती है और फिल्म की मांग को पूरा करने के लिए उन्हें लगातार खुद को फिट रखना होता है. उनके मुताबिक, यह प्रोजेक्ट उनके लिए आसान नहीं, लेकिन बेहद खास है.


