score Card

शरीर पर चोट के निशान, अन्य हिस्सों में दर्द और अंडरगारमेंट्स भी गायब...उदयपुर के CEO पर महिला ने लगाया रेप का आरोप

उदयपुर में एक आईटी फर्म की महिला मैनेजर ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर अपराध का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार, 20 दिसंबर की रात एक निजी कार्यक्रम के बाद कार में उसके साथ जबरदस्ती की गई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में एक आईटी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ हुई गंभीर आपराधिक घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है. यह मामला 20 दिसंबर का बताया जा रहा है, जिसमें पीड़िता ने अपने ही कार्यस्थल से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने कंपनी के सीईओ जितेश प्रकाश सिसोदिया, महिला कार्यकारी प्रमुख शिल्पा सिरोही और उनके पति गौरव सिरोही को गिरफ्तार किया है.

तीनों आरोपियों ने जबरन अपराध किया 

आपको बता दें कि पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपियों ने उसके साथ जबरन अपराध किया. चिकित्सकीय जांच में शरीर पर चोटों के संकेत और असहजता की पुष्टि हुई है. पीड़िता ने यह भी बताया कि घटना के बाद उसके कुछ निजी सामान गायब थे, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई.

20 दिसंबर की रात की घटनाक्रम
पीड़िता उस दिन शोभागपुरा स्थित एक होटल में कंपनी से जुड़े कार्यक्रम में शामिल हुई थी. यह आयोजन सीईओ के जन्मदिन से जुड़ा था और देर रात तक चला. कार्यक्रम के दौरान शराब का सेवन हुआ. देर होने और तबीयत बिगड़ने पर आरोपियों ने महिला को घर छोड़ने की पेशकश की.

यात्रा के दौरान संदिग्ध गतिविधियां
पुलिस के अनुसार, कार गौरव सिरोही चला रहे थे, जबकि पीछे की सीट पर पीड़िता और अन्य आरोपी मौजूद थे. रास्ते में एक दुकान पर रुककर एक पदार्थ खरीदा गया, जिसे पीड़िता को दिया गया. आरोप है कि इसके सेवन के बाद महिला बेहोशी की हालत में चली गई.

डैशकैम से मिला अहम सबूत
होश में आने पर पीड़िता ने कार के भीतर लगे डैशकैम की जांच की, जिसमें पूरी घटना से जुड़े दृश्य और बातचीत रिकॉर्ड होने की बात सामने आई. इसी डिजिटल साक्ष्य के आधार पर महिला ने पुलिस से संपर्क किया और 23 दिसंबर को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई.

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच
शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है.

calender
27 December 2025, 05:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag