score Card

सिलहट में मैच से पहले क्रिकेट जगत में शोक, ढाका कैपिटल्स के कोच नहीं रहे

क्रिकेट जगत उस समय शोक में डूब गया जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच से पहले ढाका कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी का अचानक निधन हो गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

क्रिकेट जगत उस समय शोक में डूब गया जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के एक मैच से पहले ढाका कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी का अचानक निधन हो गया. यह घटना बीपीएल 2026 के तीसरे मैच से कुछ ही मिनट पहले हुई. रिपोर्ट के अनुसार, संभवतः उन्हें हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की घटना की पुष्टि

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि महबूब अली जाकी का 59 वर्ष की आयु में सिलहट में दोपहर करीब 1:00 बजे निधन हो गया. बोर्ड ने कहा कि जाकी ने फास्ट बॉलिंग और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में अपार योगदान दिया है. उनके अनुभव और समर्पण को हमेशा सम्मान और आभार के साथ याद किया जाएगा. बोर्ड ने इस क्षति की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और क्रिकेट समुदाय के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

बीपीएल 2026 की शुरुआत 26 दिसंबर से हुई थी, लेकिन अगले दिन ही यह दुखद खबर सामने आई. महबूब अली जाकी मैच से पहले अपनी टीम को तैयार कर रहे थे, तभी अचानक मैदान पर गिर पड़े. उनके गिरते ही टीम और स्टाफ ने तुरंत उन्हें सीपीआर दी, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. उन्हें तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

शोक में ढाका कैपिटल्स

इस समय ढाका कैपिटल्स और पूरी बीपीएल बिरादरी शोक में है. महबूब अली जाकी न केवल एक कुशल कोच थे, बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक प्रेरणास्पद व्यक्तित्व भी थे. उनके मार्गदर्शन में कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी क्षमताओं को निखारा और टीम को मजबूती मिली. उनके निधन से न केवल ढाका कैपिटल्स टीम बल्कि पूरे बांग्लादेश क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है.

बीपीएल 2026 के तीसरे लीग मैच में ढाका कैपिटल्स का सामना राजशाही वॉरियर्स से होना था. मैच की तैयारियों के दौरान यह घटना हुई, जिसने सभी खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों को स्तब्ध कर दिया. खेल के इस उत्सव के बीच आए इस दुख ने पूरे टूर्नामेंट को शोकग्रस्त कर दिया.

महबूब अली जाकी का नाम बांग्लादेश क्रिकेट में हमेशा सम्मान के साथ लिया जाएगा. उनके योगदान और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा. क्रिकेट बोर्ड, टीम और उनके साथी खिलाड़ियों ने इस अपूरणीय नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की है.

calender
27 December 2025, 04:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag