score Card

एकजुटता जरूरी, दुनिया भर के हिंदुओं से मदद की अपील... बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर बोले मोहन भागवत

बांग्लादेश में जारी अशांति और हिंसा को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने साफ शब्दों में कहा है कि हिंदुओं को अब एकजुट होकर खड़ा होना होगा और अपनी एकता की ताकत दिखानी होगी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bangladesh Protest: RSS प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बांग्लादेश में जारी हिंसा और वहां हिंदू समुदाय की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने स्वीकार किया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं और उनके लिए हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं. हालिया हिंसक घटनाओं में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने का जिक्र करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि दुनियाभर के हिंदुओं को एकजुट होकर उनकी सहायता करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वे (हिंदू) वहां अल्पसंख्यक हैं और स्थिति काफी कठिन है. दुनिया भर के हिंदुओं को उनकी मदद करनी चाहिए. संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि भारत हिंदुओं का एकमात्र देश है और इस मुद्दे पर सरकार को संज्ञान लेना होगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस पर संज्ञान लेना होगा… कुछ तो करना ही होगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag