score Card

अशोक कुमार ने बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर वित्त मंत्रालय का नाम किया रोशन

वित्त मंत्रालय के श्री अशोक कुमार ने अपने मंत्रालय का नाम पूरे देश के सामने चमकाते हुए उन्होंने इंटर-मिनिस्ट्री बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप 2025-26 में धमाल मचा दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Physique Championship 2025: वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने अपनी मेहनत, फिटनेस और अनुशासन के दम पर न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की, बल्कि पूरे मंत्रालय को भी गौरवान्वित किया है. सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड (CCSCSB) की ओर से आयोजित इंटर-मिनिस्ट्री बेस्ट फिजिक चैंपियनशिप 2025-26 में श्री अशोक कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह प्रतियोगिता 25 और 26 दिसंबर 2025 को CSOT में आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के चुने हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान फिटनेस, बॉडी स्ट्रक्चर और ओवरऑल प्रेजेंटेशन के आधार पर मूल्यांकन किया गया, जहां श्री अशोक कुमार ने संतुलित फिजिक और आत्मविश्वास से निर्णायकों को प्रभावित किया. उनकी इस सफलता के पीछे महीनों की कड़ी ट्रेनिंग, सख्त अनुशासन और व्यस्त कार्यशैली के बावजूद फिटनेस के प्रति अटूट समर्पण रहा. 26 दिसंबर 2025 को उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. यह उपलब्धि सिविल सर्विसेज से जुड़े लोगों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है, जो यह साबित करती है कि जिम्मेदारियों के साथ स्वस्थ जीवनशैली भी संभव है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag