score Card

विंटर हैक्स: गर्म कपड़ों पर क्यों उठते हैं रोएं, जानें बचाव के आसान तरीके

सर्दियों में स्वेटर, कोट और जैकेट पहनना जितना सुकून देता है, उतना ही परेशान कर देते हैं उन पर आने वाले रोएं. थोड़ी सी गलत देखभाल महंगे ऊनी कपड़ों को पुराना बना देती है. ऐसे में सही विंटर हैक्स अपनाकर आप अपने गर्म कपड़ों को लंबे समय तक नया और चमकदार रख सकते हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

विंटर हैक्स: सर्दियों का मौसम अपने साथ ठंड के साथ-साथ स्टाइल का मज़ा भी लेकर आता है. इस मौसम में स्वेटर, कोट, जैकेट और शॉल जैसे ऊनी कपड़े न सिर्फ ठंड से बचाते हैं बल्कि लुक को भी क्लासी बनाते हैं. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि एक सीज़न बाद जब ये कपड़े अलमारी से निकलते हैं, तो उन पर छोटे-छोटे रोएं नजर आने लगते हैं, जिससे उनकी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है.

महंगे और पसंदीदा गर्म कपड़ों पर रोएं आना हर किसी के लिए परेशान करने वाली बात होती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर स्वेटर और कोट पर रोएं क्यों बनते हैं और इन्हें लंबे समय तक नया जैसा कैसे रखा जाए. अगर आप भी अपने ऊनी कपड़ों की उम्र बढ़ाना चाहते हैं, तो इन विंटर हैक्स को जरूर अपनाएं.

स्वेटर और कोट पर रोएं क्यों बनते हैं?

ऊनी कपड़ों के रेशे जब आपस में या किसी दूसरी सतह जैसे बैग, जैकेट या सीट से रगड़ खाते हैं, तो वे टूटकर छोटे-छोटे गोलों में बदल जाते हैं. इसे वैज्ञानिक भाषा में ‘पिलिंग’ कहा जाता है.खराब क्वालिटी की ऊन, ढीली बुनाई और ज्यादा घर्षण के कारण रोएं जल्दी बनने लगते हैं.

इसके अलावा गर्म पानी से धोना, तेज डिटर्जेंट का इस्तेमाल, वॉशिंग मशीन में ज्यादा कपड़े डालना और रात में गर्म कपड़े पहनकर सोना भी रेशों को कमजोर करता है, जिससे पिलिंग की समस्या बढ़ जाती है.

गर्म कपड़ों को रोएं से बचाने के आसान उपाय

सर्दियों के कपड़े नाजुक होते हैं, इसलिए उनकी देखभाल भी खास तरीके से करनी चाहिए. कुछ सही आदतें अपनाकर आप अपने स्वेटर और कोट को लंबे समय तक नया रख सकते हैं.

धोने का सही तरीका 

  • ऊनी कपड़ों को धोने से पहले हमेशा उल्टा कर लें, इससे ऊपरी सतह पर रगड़ कम होती है.
  • वॉशिंग मशीन की जगह हल्के लिक्विड डिटर्जेंट में हाथ से धोना बेहतर होता है.
  • फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें, इससे फाइबर नरम रहते हैं और उलझते नहीं.

सुखाने और प्रेस करने के टिप्स

  • गीले स्वेटर को हैंगर पर न टांगें, इससे उसकी शेप बिगड़ सकती है.
  • हमेशा समतल जगह पर फैलाकर सुखाएं.
  • तेज धूप से बचाएं, हल्की धूप या छांव सबसे बेहतर है.
  • सीधे प्रेस की जगह स्टीम का इस्तेमाल करें या ऊपर सूती कपड़ा रखकर प्रेस करें.

स्टोरेज में रखें खास ध्यान

  • कोट या ब्लेजर पहनने के बाद सॉफ्ट ब्रश से हल्के हाथ से साफ करें.
  • अलमारी में नमी से बचाव के लिए फिनाइल की गोलियां सूती कपड़े में लपेटकर रखें.
  • ऊनी कपड़ों को प्लास्टिक बैग में बंद न करें, सूती बैग या तकिए के कवर का इस्तेमाल करें.
calender
27 December 2025, 04:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag