कॉन्सर्ट में एपी ढिल्लों ने तारा सुतारिया को किया किस, देखते रह गए बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया; Video वायरल
एपी ढिल्लों इन दिनों अपने ‘One Of One’ टूर पर हैं. मुंबई में उनके कॉन्सर्ट के दौरान सुतारिया स्टेज ने ढिल्लों के साथ स्टेज शेयर किया और उनके गानों पर झूमती नजर आईं. हालांकि दोनों की ये मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है.

क्रिसमस के मौके पर बॉलीवुड में भी जश्न का माहौल देखने को मिला. सभी सेलिब्रिटीज ने अपने-अपने अंदाज में क्रिसमस को सेलिब्रेट किया. कुछ स्टार्स ने शानदार पार्टीज होस्ट की, तो कई सितारे मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में नजर आए. इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त समेत कई फिल्मी और टीवी सितारे शामिल हुए, जिससे यह शाम और भी खास बन गई. हालांकि एपी ढिल्लों की परफॉर्मेंस के अलावा ये कॉन्सर्ट एक और मुद्दे को लेकर चर्चा में आ गया है.
मुंबई में AP Dhillon का ग्रैंड कॉन्सर्ट
बता दें कि, एपी ढिल्लों इन दिनों अपने ‘One Of One’ टूर पर हैं. इसी टूर के तहत 26 दिसंबर को उन्होंने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शानदार परफॉर्मेंस दी. उनके गानों को सुनने के लिए हजारों फैंस पहुंचे थे. कॉन्सर्ट में जबरदस्त एनर्जी देखने को मिली और हर तरफ ढिल्लों के हिट गानों की गूंज सुनाई दे रही थी. इस इवेंट में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की मौजूदगी ने चार चांद लगा दिए.
एपी ढिल्लों ने तारा सुतारिया को किया किस!
कॉन्सर्ट का सबसे चर्चित पल तब आया, जब अभिनेत्री तारा सुतारिया स्टेज पर पहुंचीं. तारा ने एपी ढिल्लों के साथ स्टेज शेयर किया और उनके गानों पर झूमती नजर आईं. ब्लैक ड्रेस में तारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि एपी ढिल्लों व्हाइट आउटफिट में नजर आए. दोनों की केमिस्ट्री देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए. इसी दौरान एपी ढिल्लों ने तारा को गले लगाया और फिर अचानक उन्हें किस कर लिया. यह पल कैमरे में कैद हो गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Tara Sutaria hugs and kisses AP Dhillon while her poor bf Veer Pahariya is watching them in audience.
— Chota Don (@choga_don) December 27, 2025
If the roles were reversed and Veer was doing this to another girl while Tara watched, the internet would have cancelled him in 5 minutes pic.twitter.com/EPgab74qtK
वायरल वीडियो ने बटोरी सुर्खियां
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस के बाद एपी ढिल्लों तारा का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज के आगे की ओर ले जाते हैं. फैंस इस पल को बार-बार देख रहे हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसे अचानक हुआ मोमेंट कह रहे हैं.
वीर पहाड़िया का रिएक्शन हुआ चर्चा में
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा ध्यान तारा सुतारिया के बॉयफ्रेंड और अभिनेता वीर पहाड़िया के रिएक्शन ने खींचा. वीडियो में वीर थोड़े हैरान नजर आए. वह स्टेज की ओर देखते हुए मुस्कुराते हुए दिखे और हल्का-सा गाना गुनगुनाते भी नजर आए. उनका यह रिएक्शन फैंस को काफी दिलचस्प लगा और सोशल मीडिया पर लोग इस पर भी खूब चर्चा कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मिल रहे मिले-जुले रिएक्शन
तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे मस्ती भरा पल बता रहे हैं, तो कुछ इसे कॉन्सर्ट का हिस्सा मान रहे हैं. कुल मिलाकर, क्रिसमस के इस जश्न ने बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी एक यादगार और चर्चा में रहने वाली शाम सभी को दे दी.


