score Card

ISRO का कमाल! बाहुबली LVM3 ने रचा इतिहास, 6100 किलो के BlueBird Block-2 को किया लॉन्च

आज ISRO ने कमाल कर दिया, अपने सबसे ताकतवर रॉकेट LVM3-M6 से अमेरिकी कंपनी AST SpaceMobile का BlueBird Block-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में पहुंचा दिया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bluebird Block-2 Satellite Launch: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार सुबह अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की साख को और मजबूत करते हुए एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. सुबह 8.55 बजे इसरो के सबसे शक्तिशाली रॉकेट LVM3 ने अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल के ‘ब्लूबर्ड ब्लॉक-2’ संचार सैटेलाइट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में स्थापित किया. यह LVM3 रॉकेट की छठी ऑपरेशनल उड़ान (LVM3-M6) रही, जिसे पूरी तरह सफल बताया गया है. यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए वाणिज्यिक समझौते के तहत पूरा किया गया. इस लॉन्च के साथ लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट तैनात किया गया है, जिसे करीब 600 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा. ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को खासतौर पर ऐसे इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है, जहां ग्राउंड बेस्ड नेटवर्क उपलब्ध नहीं है. यह सैटेलाइट सामान्य स्मार्टफोन को सीधे अंतरिक्ष से 4G और 5G हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस मिशन को भारत की वैश्विक कमर्शियल लॉन्च सेवाओं के लिए एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag