दिल्ली की हवा में हल्की राहत, लेकिन AQI अब भी खतरे के निशान से ऊपर
भारत की राजधानी दिल्ली एक बार फिर प्रदूषण और कड़ाके की ठंड की दोहरी चुनौती से जूझ रही है. पिछले कई दिनों से ज़हरीली हवा और घना कोहरा रोज़मर्रा की ज़िंदगी को प्रभावित कर रहा है. हालांकि, बुधवार सुबह थोड़ी राहत देखने को मिली.

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर प्रदूषण और कड़ाके की ठंड की दोहरी चुनौती से जूझ रही है. बीते कई दिनों से जहरीली हवा और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा था. हालांकि बुधवार सुबह हालात में हल्का सुधार जरूर दर्ज किया गया, लेकिन राहत फिलहाल बहुत सीमित है.
सुबह के समय प्रदूषण और कोहरे की परत कुछ हद तक छंटती दिखी, जिससे विजिबिलिटी में सुधार आया. इसके बावजूद ठंड का असर और तेज हो गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गुणवत्ता अभी भी स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं कही जा सकती.
गैस चैम्बर बनती जा रही है दिल्ली
सर्दी के मौसम में दिल्ली में प्रदूषण का बढ़ना कोई नई बात नहीं है. मौसम में ठहराव, हवा की कम रफ्तार और प्रदूषण फैलाने वाले कारकों के कारण हालात हर साल बिगड़ते हैं. इस बार भी कई दिनों तक राजधानी के लोगों को ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी की हवा में सांस लेनी पड़ी. बुधवार सुबह AQI में हल्की गिरावट जरूर दर्ज हुई, लेकिन हालात अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं.
पहाड़ों पर बर्फबारी और धूप से मिली थोड़ी राहत
विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली की हवा में मामूली सुधार के पीछे कई कारण हैं. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से ठंड तो बढ़ी, लेकिन इससे हवा की गति में भी इजाफा हुआ, जिसका असर AQI पर पड़ा. इसके अलावा दिनभर खिली तेज धूप ने भी प्रदूषण को थोड़ा कम करने में मदद की.
AQI में गिरावट, लेकिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी बरकरार
आज सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 355 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. राजधानी के अधिकतर इलाकों में AQI 350 से 400 के बीच बना हुआ है, जिससे साफ है कि खतरा अभी टला नहीं है.
अलीपुर में AQI 333, आनंद विहार में 374, अशोक विहार में 362, बवाना में 352 और बुराड़ी में 320 दर्ज किया गया. चांदनी चौक में AQI 382 तक पहुंच गया, जबकि नेहरू नगर में यह 399 रहा, जो गंभीर श्रेणी के बेहद करीब है.
NCR में भी हालात चिंताजनक
दिल्ली से सटे एनसीआर क्षेत्रों में भी हवा की स्थिति बेहतर नहीं रही. नोएडा सेक्टर-62 में AQI 302 दर्ज किया गया, जबकि गाजियाबाद के इंदिरापुरम में यह 248 रहा. लोनी में AQI 272 और वसुंधरा में 377 रिकॉर्ड किया गया. पूरे एनसीआर में प्रदूषण का असर साफ नजर आया.
कोहरे में कमी, विजिबिलिटी बेहतर
बीते दिनों घने कोहरे के कारण सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हुआ था. बुधवार सुबह कोहरे में कुछ कमी देखने को मिली, जिससे दृश्यता में सुधार हुआ. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत अस्थायी हो सकती है.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और बढ़ सकती है. न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री के आसपास रह सकता है. सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा सताएगी.
अब भी सतर्क रहने की जरूरत
विशेषज्ञों का कहना है कि AQI में मामूली गिरावट को राहत नहीं माना जा सकता. जब तक हवा की गुणवत्ता लगातार ‘मध्यम’ या ‘संतोषजनक’ श्रेणी में नहीं आती, तब तक सावधानी जरूरी है. लोगों को मास्क पहनने, बाहर कम निकलने और सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है.


