कंबोडिया-थाईलैंड सीमा विवाद: बुलडोजर से गिराई भगवान विष्णु की 100 फीट ऊंची प्रतिमा, वीडियो आया सामने
कंबोडिया के एक अधिकारी ने थाईलैंड पर विवादित सीमा क्षेत्र में हिंदू भगवान विष्णु की एक मूर्ति को बुलडोजर से तोड़ने का आरोप लगाया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बार-बार हो रहे इस सैन्य संघर्ण के बीच अब इन झड़पों का एक चिंताजनक पहलू सामने आया है, जहां जमीन पर नियंत्रण की सनक में लोगों की धार्मिक आस्थाओं और विश्वासों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में कंबोडिया के एक अधिकारी ने थाईलैंड पर विवादित सीमा क्षेत्र में हिंदू भगवान विष्णु की एक मूर्ति को बुलडोजर से तोड़ने का आरोप लगाया है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, दो हफ्तों से ज्यादा समय तक चले संघर्ष के बाद कंबोडिया के प्रीह विहियर प्रांत के सरकारी प्रवक्ता किम चानपन्हा ने बताया कि यह विशाल विष्णु प्रतिमा कंबोडिया की सीमा के भीतर स्थित थी. उनके अनुसार सोमवार को वर्ष 2014 में बनाई गई इस मूर्ति को गिरा दिया गया.
धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाना निंदनीय
यह स्थान थाईलैंड की सीमा से लगभग 100 मीटर दूर बताया जा रहा है, हालांकि गूगल मैप सर्च से पता चला है कि मूर्ति सीमा रेखा से लगभग 400 मीटर अंदर है. सरकारी प्रवक्ता चानपन्हा ने कहा कि, " बौद्ध और हिंदू अनुयायियों द्वारा पूजे जाने वाले प्राचीन मंदिरों और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाना निंदनीय है." उनका आरोप है कि संघर्ष के दौरान धार्मिक स्थलों का सम्मान नहीं किया गया.
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बैक-हो लोडर यानी एक तरह का बुलडोजर से विष्णु की मूर्ति को ध्वस्त किया जा रहा है. इस वीडियो की जांच AI-डिटेक्शन टूल से की गई, जिसमें किसी तरह की डिजिटल छेड़छाड़ के संकेत नहीं मिले. एएफपी ने स्वतंत्र रूप से मूर्ति के स्थान की भी पुष्टि की है.
A Hindu deity’s statue was destroyed by Thailand’s army, placed by Cambodia.
— JIGNESH܁ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@jignesh03011976) December 23, 2025
Both are Buddhist nations with a history of Hindu ancestors are now converting ancient Hindu temples into Buddha viharas.
Shameful, Hindus even revere Buddha as an avatar of Vishnu and pay God Buddha… pic.twitter.com/JKEisbl3YN
अब तक 40 से अधिक की मौत
जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के बीच लंबे समय से चला आ रहा सीमा विवाद इस महीने फिर से शुरू हो गया, जिसमें अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 10 लाख लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं. दोनों देश एक-दूसरे पर संघर्ष को बढ़ाने और नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, कंबोडिया का कहना है कि थाई सेना ने सीमा क्षेत्र में मौजूद प्राचीन मंदिरों के खंडहरों को नुकसान पहुंचाया है, जबकि थाईलैंड का दावा है कि उसके सैनिक केवल पुरानी पत्थर की संरचनाओं पर तैनात थे.


