score Card

कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर संदेश साफ, शिवकुमार ने कहा- राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार

कांग्रेस पार्टी में प्रधानमंत्री पद के संभावित चेहरे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इन अटकलों को सिरे से नकार दिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कांग्रेस पार्टी में प्रधानमंत्री पद के संभावित चेहरे को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इन अटकलों को सिरे से नकार दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी ही उनके नेता हैं और भविष्य में भी पार्टी का नेतृत्व वही करेंगे. 

शिवकुमार ने क्या कहा?

शिवकुमार ने यह भी दोहराया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए राहुल गांधी ही केंद्रीय चेहरा हैं और इस मुद्दे पर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए. बुधवार को दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्हें इस तरह की चर्चाओं की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने बताया कि पार्टी में उनका नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के हाथ में है, जबकि लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी की भूमिका स्पष्ट है.

शिवकुमार के अनुसार, प्रियंका गांधी का उद्देश्य भी अपने भाई राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनते देखना है, न कि स्वयं उस पद की दौड़ में शामिल होना. दरअसल, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा द्वारा हाल ही में दिए गए एक बयान के बाद राजनीतिक हलकों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि कांग्रेस की ओर से भविष्य में प्रधानमंत्री पद के लिए प्रियंका गांधी को आगे किया जा सकता है. 

वाड्रा ने साक्षात्कार में क्या कहा था?

वाड्रा ने एक साक्षात्कार में कहा था कि प्रियंका गांधी ने अपने परिवार के वरिष्ठ नेताओं से काफी कुछ सीखा है और उनमें नेतृत्व की क्षमता है. उन्होंने यह भी कहा था कि राजनीति में प्रियंका का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है और समय के साथ उनकी भूमिका और बड़ी हो सकती है.

इसी बीच, डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं है. शिवकुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि वे उपमुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका से संतुष्ट हैं और पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करना उन्हें पसंद है.

उन्होंने मीडिया में चल रही उन खबरों को भी खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा है कि वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात कर रहे हैं या राज्य में सत्ता के बंटवारे को लेकर चर्चा हो रही है. शिवकुमार ने कहा कि ऐसे सभी दावे केवल अटकलें हैं और इनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है.

नेतृत्व से जुड़े फैसलों पर क्या बोले शिवकुमार?

नेतृत्व से जुड़े फैसलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में निर्णय लेने का अधिकार संगठन के पास है और जो भी फैसला लिया जाएगा, उसे सभी स्वीकार करेंगे. अन्य मुद्दों पर पूछे गए सवालों पर शिवकुमार ने संयम बरतते हुए कहा कि वे अपने दायरे से बाहर के विषयों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते.

calender
24 December 2025, 03:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag