score Card

ISRO का धमाका! ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट लॉन्च से अब पहाड़ों-समुद्र में भी ले पाएंगे हाई स्पीड इंटरनेट का मजा

आज ISRO ने अपने सबसे ताकतवर रॉकेट LVM3-M6 से अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज बुधवार (24 दिसंबर 2025) को अपने सबसे ताकतवर रॉकेट LVM3-M6 से अमेरिकी कंपनी AST स्पेसमोबाइल का ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह करीब 8:55 बजे उड़ान भरने वाले इस रॉकेट ने दुनिया के सबसे बड़े कमर्शियल संचार सैटेलाइट को लो अर्थ ऑर्बिट में स्थापित किया. यह इसरो का अब तक का सबसे भारी पेलोड ले जाने वाला मिशन है.

ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 की खासियतें

यह सैटेलाइट करीब 6100 किलोग्राम भारी है और इसमें 223 वर्ग मीटर का बड़ा फेज्ड एरे एंटीना लगा है. यह लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात होने वाला सबसे बड़ा कमर्शियल संचार सैटेलाइट है. इसका मुख्य काम सामान्य स्मार्टफोन को सीधे स्पेस से 4G और 5G कनेक्टिविटी देना है. स्पीड 120 मेगाबिट प्रति सेकंड तक हो सकती है, जो वॉयस कॉल, वीडियो स्ट्रीमिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए काफी है.

दूरदराज के इलाकों, समुद्र या पहाड़ों में जहां मोबाइल टावर नहीं पहुंचते, वहां भी नेटवर्क मिलेगा. फोन में कोई बदलाव या अतिरिक्त एंटीना की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी ने पहले पांच ब्लूबर्ड सैटेलाइट लॉन्च किए थे, लेकिन यह नई पीढ़ी का पहला है, जो ज्यादा क्षमता वाला है.

LVM3 रॉकेट की ताकत

LVM3 को 'बाहुबली' कहा जाता है क्योंकि यह इसरो का सबसे शक्तिशाली रॉकेट है. इसकी ऊंचाई 43.5 मीटर और वजन 640 टन है. इसमें तीन स्टेज हैं – दो सॉलिड बूस्टर, लिक्विड कोर और क्रायोजेनिक अपर स्टेज. यह लो अर्थ ऑर्बिट में 8000 किलोग्राम तक पेलोड ले जा सकता है.

इससे पहले इस रॉकेट ने चंद्रयान-3 और वनवेब सैटेलाइट्स जैसे मिशन सफल किए हैं. यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के जरिए कमर्शियल था और इसरो की वैश्विक लॉन्च सेवाओं को मजबूत बनाएगा. यह सफलता मोबाइल कनेक्टिविटी की दुनिया बदल सकती है. अरबों लोग बिना टावर के भी हाई-स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.इसरो की यह उपलब्धि भारत को अंतरिक्ष के कमर्शियल बाजार में और आगे ले जाएगी.

calender
24 December 2025, 11:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag