कंडोम पर 1.06 लाख खर्च! चेन्नई यूजर ने स्विगी इंस्टामार्ट से 228 बार किया ऑर्डर, मुंबई के शख्स ने 15 लाख का मंगवाया गोल्ड
स्विगी इंस्टामार्ट ने 2025 की अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है, जिसमें एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है. चेन्नई के एक यूजर ने इंस्टामार्ट से एक साल के अंदर एक लाख से ज्यादा का कंडोम ऑर्डर किया.

स्विगी इंस्टामार्ट ने 2025 की अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है, जिसमें लोगों की ऑनलाइन खरीदारी की आदतों से जुड़े कई मजेदार और हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इस साल लोग रोजमर्रा की चीजों से लेकर महंगी वस्तुओं तक सब कुछ मंगाते रहे. सबसे ज्यादा चर्चा चेन्नई के एक ग्राहक की हो रही है, जिसने पूरे साल सिर्फ कंडोम पर एक लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए.
चेन्नई के ग्राहक ने मचाया तहलका
रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई का एक व्यक्ति साल 2025 में सबसे ज्यादा कंडोम खरीदने वाला ग्राहक रहा. उसने 228 बार अलग-अलग ऑर्डर किए और कुल खर्च 1,06,398 रुपये तक पहुंच गया.
यह आंकड़ा दिखाता है कि लोग अब संवेदनशील और निजी उत्पाद भी बिना झिझक ऑनलाइन मंगवा रहे हैं. कंडोम इंस्टामार्ट पर काफी लोकप्रिय रहा और हर 127 ऑर्डर में से एक में यह शामिल था. सितंबर महीने में तो इसकी बिक्री 24 प्रतिशत तक बढ़ गई.
दूध रहा सबसे ज्यादा ऑर्डर
रोजमर्रा की जरूरतों में दूध फिर से नंबर एक रहा. प्लेटफॉर्म पर हर सेकंड चार से ज्यादा दूध के पैकेट ऑर्डर हुए. इतना दूध तो हजारों ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल भर सकता है. लोग सुबह-सुबह दूध मंगवाना नहीं भूलते.
पेट लवर्स और फिटनेस फ्रीक्स का खर्च
पालतू जानवरों के मालिकों ने भी जमकर खर्च किया. चेन्नई का ही एक व्यक्ति साल का सबसे अच्छा पेट ओनर बना, जिसने पेट प्रोडक्ट्स पर 24.1 लाख रुपये खर्च किए. नोएडा के एक फिटनेस प्रेमी ने 1,343 प्रोटीन सप्लीमेंट्स मंगवाए और कुल 28 लाख रुपये खर्च कर डालें. लग्जरी खरीदारी में मुंबई का एक ग्राहक आगे रहा, जिसने इंस्टामार्ट से 15.16 लाख रुपये का सोना खरीदा. वहीं बेंगलुरु में किसी ने साल का सबसे छोटा ऑर्डर किया सिर्फ 10 रुपये का प्रिंटआउट.
स्विगी इंस्टामार्ट की यह रिपोर्ट बताती है कि क्विक कॉमर्स अब सिर्फ किराने की दुकान नहीं रहा. लोग इसमें अपनी हर जरूरत पूरी कर रहे हैं. चाहे वह छोटी हो या बड़ी, साधारण हो या निजी. 2025 में भारतीय ग्राहकों ने सुविधा का पूरा फायदा उठाया.


