score Card

मोबाइल कवर में पैसे और कार्ड रखना पड़ सकता है भारी, जानें क्या-क्या होता है नुकसान

कई लोगों की ये पुरानी आदत है कि फोन के बैक कवर में 100-200 रुपये का नोट या क्रेडिट/मेट्रो कार्ड रखना. लेकिन दोस्तों ये कूलनेस आपके फोन की बैटरी को धीरे-धीरे कब खराब कर देती है आपको पता भी नहीं चलता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन चुका है. फोन को सुरक्षित रखने के लिए लोग अक्सर बैक कवर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई यूजर्स इसे वॉलेट की तरह भी इस्तेमाल करने लगे हैं. बैक कवर में पैसे, डेबिट-क्रेडिट कार्ड या मेट्रो कार्ड रखना लोगों को सुविधाजनक लगता है, ताकि जरूरत पड़ते ही सब कुछ एक ही जगह मिल जाए.

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह आदत स्मार्टफोन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. फोन के बैक कवर में रखी ये चीजें न सिर्फ डिवाइस की परफॉर्मेंस को प्रभावित करती हैं, बल्कि नेटवर्क से जुड़ी समस्याएं भी पैदा कर सकती हैं. इतना ही नहीं, इससे कार्ड और नकदी को भी नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है.

बैक कवर में क्या-क्या रखते हैं लोग

कई लोग फोन के बैक कवर में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मेट्रो कार्ड या फिर 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोट रख लेते हैं. ज्यादातर लोग इसे इमरजेंसी के लिए एक आसान जुगाड़ मानते हैं, ताकि पैसे हमेशा साथ रहें. लेकिन यह आदत फोन के लिए नुकसानदेह साबित होती है, खासकर गर्मियों के मौसम में जब डिवाइस जल्दी गर्म हो जाता है.

फोन के ज्यादा गर्म होने का खतरा

एक रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन इस्तेमाल के दौरान हीट जनरेट करता है. गेम खेलने, वीडियो देखने या लंबे समय तक इंटरनेट इस्तेमाल करने पर प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे फोन गर्म होता है.

अगर ऐसे समय में फोन के बैक कवर में पैसे या कार्ड रखे हों, तो गर्मी बाहर नहीं निकल पाती. नतीजतन फोन और ज्यादा गर्म हो जाता है. इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है, डिवाइस की लाइफ कम हो सकती है और परफॉर्मेंस भी धीमी हो जाती है. चार्जिंग के दौरान यह समस्या और गंभीर हो जाती है.

नेटवर्क और सिग्नल से जुड़ी समस्याएं

अधिकतर स्मार्टफोन्स में एंटीना ऊपरी हिस्से में लगा होता है. ऐसे में बैक कवर में रखे कार्ड या नोट सिग्नल में रुकावट पैदा कर सकते हैं. बैंक और मेट्रो कार्ड में मौजूद चिप या मैग्नेटिक स्ट्रिप की वजह से नेटवर्क सिग्नल कमजोर हो सकता है.

इससे कॉल ड्रॉप, धीमा इंटरनेट और कमजोर नेटवर्क जैसी दिक्कतें सामने आती हैं. अगर आपके फोन में बार-बार नेटवर्क की समस्या हो रही है, तो इसकी वजह बैक कवर में रखे पैसे या कार्ड भी हो सकते हैं.

कार्ड और पैसों को भी पहुंचता है नुकसान

फोन की गर्मी का असर सिर्फ डिवाइस तक सीमित नहीं रहता. बैक कवर में रखे नोट गर्मी से मुड़ सकते हैं, फट सकते हैं या उनका रंग उड़ सकता है. वहीं, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की मैग्नेटिक स्ट्रिप खराब हो सकती है, जिससे कार्ड काम करना बंद कर सकता है. कुछ मामलों में फोन की वायरलेस चार्जिंग पर भी इसका नकारात्मक असर देखा गया है.

क्यों छोड़नी चाहिए यह आदत

फोन के बैक कवर में पैसे या कार्ड रखना भले ही आसान लगे, लेकिन यह आपकी डिवाइस और निजी सामान दोनों के लिए जोखिम भरा है. बेहतर यही है कि फोन को सिर्फ फोन की तरह इस्तेमाल करें और पैसे या कार्ड के लिए अलग वॉलेट रखें.

calender
24 December 2025, 11:12 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag