score Card

3 नई एयरलाइंस की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, लखनऊ से देहरादून तक सस्ती उड़ानें; जानिए डिटेल्स

भारतीय विमानन क्षेत्र में अब तीन और नाम जुड़ने वाले हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने तीनों एयरलाइंस की टीमों से मुलाकात की, जिसके बाद उन्हें NOC दे दिया गया.

भारतीय विमानन क्षेत्र में जल्द ही तीन नए नाम जुड़ने वाले हैं. और वो नाम हैं शंख एयर, अल हिन्द एयर और फ्लाई एक्सप्रेस. तीनों के नाम की ये एयरलाइंस जल्द उड़ान भरने की तैयारी में हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने 23 दिसंबर 2025 को इसकी जानकारी दी. ये कंपनियां भारतीय आसमान में नई प्रतिस्पर्धा लाएंगी और यात्रियों को ज्यादा विकल्प देंगी. 

मंत्रालय से मिली एनओसी

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने पिछले हफ्ते इन तीनों एयरलाइंस की टीमों से मुलाकात की. शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका था. अल हिन्द एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को इस हफ्ते एनओसी जारी की गई. एनओसी मिलने के बाद ये कंपनियां अब डीजीसीए से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट लेने की प्रक्रिया शुरू करेगी. उसके बाद ही व्यावसायिक उड़ानें शुरू हो सकेगी. 

राम मोहन नायडू ने कहा कि सरकार का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा नई एयरलाइंस को प्रोत्साहित करना है, ताकि बाजार में स्वस्थ प्रतियोगिता बनी रहे और किराया नियंत्रित हो. 

छोटी एयरलाइंस को मिल रहा बढ़ावा

भारत दुनिया के सबसे तेज बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारी नीतियों और उड़ान योजना की वजह से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी मजबूत हुई है. स्टार एयर, इंडिया वन एयर और फ्लाई 91 जैसी छोटी कंपनियां छोटे शहरों को जोड़ने में बड़ी भूमिका निभा रही हैं. नई एयरलाइंस आने से छोटे रूट्स पर भी ज्यादा उड़ानें उपलब्ध होगी. 

शंख एयर की शुरुआती योजनाएं

उत्तर प्रदेश आधारित शंख एयर शुरुआत में लखनऊ से वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, चित्रकूट, इंदौर और देहरादून जैसे शहरों के लिए सेवाएं शुरू करेगी. यह राज्य की पहली बड़ी एयरलाइन होगी और क्षेत्रीय यात्रा को आसान बनाएगी. अल हिन्द एयर केरल के अलहिंद ग्रुप से जुड़ी है, जबकि फ्लाई एक्सप्रेस हैदराबाद की कूरियर कंपनी से संबंधित है. ये सभी कंपनियां घरेलू रूट्स पर फोकस करेंगी. 

calender
24 December 2025, 10:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag