score Card

बिरयानी में ज्यादा नमक बना मौत की वजह, मुंबई के बैंगनवाड़ी में पति ने पत्नी को दीवार पर पटककर मार डाला

मुंबई में घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. बिरयानी में ज्यादा नमक होने पर हुए झगड़े में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

मुंबई: मुंबई के बैंगनवाड़ी इलाके से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहाँ एक पति ने बिरयानी में ज्यादा नमक होने को लेकर अपनी पत्नी को बेरहमी से मार डाला.घरेलू विवाद इतना भयंकर रूप ले लिया कि पति ने पत्नी के सिर को दीवार पर पटक-पटक कर हत्या कर दी, जिससे वह मौके पर ही तड़पकर जान गंवा बैठी.मामला इस कदर भयावह था कि इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार यह घटना 20 दिसंबर की रात की है.बिरयानी में नमक तेज होने के कारण हुई बहस कुछ देर में भयानक लड़ाई में बदल गई, जिसमें पति ने गुस्से में इतना हिंसक कदम उठाया कि नाजिया परवीन की जान चली गई.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और जांच जारी है.

क्या था विवाद का कारण?

पुलिस ने बताया कि नाजिया परवीन ने घर में बिरयानी बनाई थी और रात के खाने के दौरान जैसे ही पति मंजर इमाम हुसैन ने खाना खाया, उसने कहा कि बिरयानी में नमक बहुत ज्यादा है.इससे विवाद शुरू हुआ और तेजी से बढ़ता गया.दोनों के बीच पहले तर्क-वितर्क हुआ, जो बाद में मारपीट में बदल गया.अंततः गुस्से में मंजर ने नाजिया का सिर दीवार पर पटक डाला, जिससे गंभीर चोट के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस की कार्रवाई और FIR

घटना की सूचना मिलने के बाद शिवाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा.पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी मंजर इमाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस पूछताछ कर रही है कि क्या विवाद सिर्फ Biriyani की वजह से शुरू हुआ या कोई और भी कारण सामने आ रहा है.

पड़ोसियों की प्रतिक्रिया

पड़ोसियों का कहना है कि यह विवाद अचानक बढ़ा और दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों पर बहस होती रहती थी.कुछ लोगों ने बताया कि खाना पकाने या घरेलू कामों को लेकर पहले भी दोनों में तकरार होती थी, लेकिन कोई इतना गंभीर कदम उठाने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी.

घरेलू विवाद से बढ़ा खौफनाक परिणाम

कई मामलों में घरेलू विवाद मामूली लड़ाई से आगे नहीं बढ़ते, लेकिन इस घटना ने एक साधारण बहस को जानलेवा संघर्ष में बदलते देखा.यह घटना न केवल बैंगनवाड़ी इलाके में बल्कि सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है, जहां लोग घरेलू हिंसा और परिवार के अंदर बढ़ते तनाव पर गहरा रोष व्यक्त कर रहे हैं.

calender
24 December 2025, 01:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag