score Card

डिलीवरी पार्टनर्स के लिए फ्री पानी! शख्स ने जीत लिया सभी का दिल, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विनीत नाम के शख्स ने एक प्रथा शुरू की. जिसकी प्रसंशा लोग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं.

गर्मियों की तपती धूप में डिलीवरी करने वाले कर्मचारी अक्सर प्यास से परेशान रहते हैं. ऐसे में एक व्यक्ति का छोटा सा नेक काम सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है. उन्होंने अपने घर के बाहर ठंडी पानी की बोतलें रखी हैं, ताकि पास से गुजरने वाले डिलीवरी पार्टनर प्यास बुझा सकें. इस साधारण सी पहल ने हजारों लोगों का दिल जीत लिया है.

विनीत की खास पहल

यह नेक काम विनीत के. नाम के व्यक्ति का है. उन्होंने 2022 से यह प्रथा शुरू की और हर गर्मी में इसे जारी रखते हैं. घर के मुख्य द्वार पर वे पानी की बोतलें रखते हैं, जहां से कोई भी आसानी से ले सके. विनीत ने 23 दिसंबर 2025 को X पर इसकी तस्वीर शेयर की और लिखा कि यह छोटी सी कोशिश डिलीवरी करने वालों के लिए है. 

उन्होंने बताया कि कई डिलीवरी पार्टनरों ने खुद कहा है कि यह देखकर उन्हें अच्छा लगता है कि कोई उनकी परवाह करता है. हर साल वे करीब 1500 रुपये खर्च करके 300 के आसपास बोतलें खरीदते हैं. यह छोटा खर्च लेकिन बड़ा संदेश दे रहा है. 

लोगों की दिल छूने वाली प्रतिक्रियाएं

विनीत की पोस्ट वायरल हो गई और 28,000 से ज्यादा बार देखी जा चुकी है. लोगों ने कमेंट्स में उनकी तारीफ की और खुद भी ऐसी पहल करने की बात कही. एक यूजर ने लिखा, “धन्यवाद शेयर करने के लिए. इस गर्मी मैं घर पर मटका और गिलास रखुंगा.

”दूसरे ने सलाह दी, “बोतलें छाया में रखें, धूप में प्लास्टिक की बोतलें गर्म हो जाती हैं. ”एक अन्य कमेंट था, “जो लोग हमारी जिंदगी आसान बनाते हैं, उनके साथ ऐसा ही सलाह दी जाती है. हम गर्मी में छाछ के पैकेट देते हैं और उनकी खुशी देखकर मन प्रसन्न हो जाता है.

छोटी मदद का बड़ा असर

यह घटना दिखाती है कि छोटे-छोटे काम से कितना बड़ा बदलाव आ सकता है. डिलीवरी कर्मचारी दिनभर धूप में मेहनत करते हैं और अक्सर पानी तक नहीं मिल पाता. विनीत जैसी पहल न सिर्फ उनकी प्यास बुझाती है, बल्कि सम्मान और परवाह का एहसास भी कराती है.

सोशल मीडिया पर लोग इसे प्रेरणा मान रहे हैं और खुद भी ऐसी नेकी करने की सोच रहे हैं. ऐसे काम समाज में दयालुता और मानवता का संदेश फैलाते हैं. विनीत की यह पहल हमें याद दिलाती है कि छोटी मदद से कितने दिल जीते जा सकते हैं.

calender
24 December 2025, 12:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag