score Card

कनाडा में भारतीय महिला की बेरहमी से हत्या, बॉयफ्रेंड पर पहली डिग्री हत्या का आरोप!

कनाडा के टोरंटो शहर में भारतीय महिला हिमांशी खुराना की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसका खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है. हत्या का शक 32 साल के अब्दुल गफूरी पर है.

कनाडा: कनाडा के टोरंटो शहर में एक दुखद घटना हुई है. यहां 30 साल की भारतीय मूल की महिला हिमांशी खुराना की हत्या कर दी गई. पुलिस का मानना है कि यह मामला निजी संबंधों से जुड़ी हिंसा का है. हत्या के मुख्य संदिग्ध उनके साथी 32 साल के अब्दुल गफूरी हैं, जिनके खिलाफ पूरे कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.

घटना का विवरण

19 दिसंबर 2025 की रात करीब 10:40 बजे टोरंटो पुलिस को स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके में एक महिला के लापता होने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. अगले दिन 20 दिसंबर की सुबह लगभग 6:30 बजे पुलिस ने एक घर के अंदर महिला का शव बरामद किया. जांच के बाद मौत को हत्या घोषित कर दिया गया. 

पुलिस ने बताया कि पीड़िता हिमांशी खुराना और संदिग्ध अब्दुल गफूरी एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते थे. दोनों टोरंटो के रहने वाले थे. हत्या की जांच अब पुलिस की हत्याकांड यूनिट कर रही है. संदिग्ध पर प्रथम श्रेणी हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने दोनों की तस्वीरें जारी की हैं और लोगों से अपील की है कि अगर किसी को संदिग्ध के बारे में पता हो तो तुरंत सूचना दें. 

भारतीय दूतावास की प्रतिक्रिया

टोरंटो में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा कि वे हिमांशी खुराना की हत्या से बहुत दुखी और हैरान हैं. वे शोक में डूबे परिवार को हर तरह की मदद दे रहे हैं. दूतावास स्थानीय अधिकारियों से संपर्क में है और परिवार की सहायता कर रहा है. 

यह घटना टोरंटो में साल 2025 की 40वीं हत्या है. पुलिस जांच जारी रखे हुए है और संदिग्ध की तलाश में जुटी है. ऐसे मामलों में निजी संबंधों की हिंसा एक गंभीर समस्या बनी हुई है. परिवार को इस दुख की घड़ी में सहानुभूति और न्याय की उम्मीद है.

calender
24 December 2025, 01:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag