क्या नए साल से पहले खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन संघर्ष? फ्लोरिडा में आज ट्रंप-जेलेंस्की की मीटिंग
फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की आमने-सामने बैठने वाले हैं. इस हाई-वोल्टेज मीटिंग का पूरा जोर करीब चार साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को आखिरकार खत्म करने पर है.
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फ्लोरिडा के पाम बीच में मुलाकात करेंगे. यह उच्चस्तरीय बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों नेता 20 पॉइंट पीस प्लान पर चर्चा करेंगे. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की, जिसमें बताया गया कि अमेरिका इस मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है. बैठक से पहले ट्रंप ने जेलेंस्की के शांति प्रस्ताव पर स्पष्ट कहा कि जब तक मैं इसे मंजूरी नहीं देता, तब तक उसके पास कुछ भी नहीं होगा. तो देखते हैं कि जेलेंस्की का प्रस्ताव कैसा है. जेलेंस्की ने भी उम्मीद जताई कि बातचीत सकारात्मक दिशा में जाएगी और नए साल से पहले कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. ट्रंप ने इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत का संकेत भी दिया है. इससे पहले जेलेंस्की ने कई नाटो देशों से समर्थन जुटाया है.


