'इस बार और भी भयानक होगा अटैक'... ट्रंप की खुली की धमकी पर ईरान का पलटवार

इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को पूरी ताकत से निशाना बनाया. लगातार 12 दिनों तक बिना रुके हमले चले सैन्य अड्डों से लेकर गुप्त परमाणु केंद्रों तक, और बीच-बीच में रिहायशी इलाकों पर भी बमबारी हुई. फिर जैसे ही दुनिया हैरान थी, अमेरिका ने भी मैदान में कूदकर तीन बड़े न्यूक्लियर ठिकानों पर जोरदार हमले कर दिए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

America Iran Clash: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फ्लोरिडा में मुलाकात के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी दी थी, जिस पर अब ईरान की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्रंप के बयान के कुछ ही घंटों बाद ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जवाब देते हुए साफ कर दिया कि ईरान किसी भी हमले के लिए पूरी तरह तैयार है. बिना किसी देश का नाम लिए उन्होंने लिखा कि किसी भी हमले पर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का जवाब कड़ा होगा और हमलावर को इसका अफसोस होगा. ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि अगर ईरान ने अपने मिसाइल या परमाणु कार्यक्रम को दोबारा आगे बढ़ाने की कोशिश की तो इसके परिणाम बहुत खतरनाक होंगे और पिछली बार से भी तगड़ा हमला हो सकता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करता है तो अमेरिका उसका पूरा समर्थन करेगा. गौरतलब है कि 13 जून 2025 को इजरायल ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला किया था और 22 जून को अमेरिका ने नतांज, फोर्डो और इस्फहान स्थित न्यूक्लियर ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसके बाद सीजफायर का ऐलान हुआ था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag