जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी: पर्यटन स्थलों पर बिछी सफेद चादर, खिले पर्यटकों के चहरे
पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई, पर्यटन स्थलों पर रौनक बढ़ी, एहतियातन सड़कें बंद की गईं और मौसम विभाग ने आगे भी बर्फबारी की संभावना जताई.
Jammu-Kashmir: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार दोपहर कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जिससे गुलमर्ग, सोनमर्ग, गुरेज, तुलैल और माछिल जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फ की चादर बिछ गई और नए साल से पहले पर्यटन कारोबार को राहत मिली. एहतियात के तौर पर किश्तवाड़-सिंथन-अनंतनाग, श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी, बांदीपोरा-गुरेज और कुपवाड़ा-करनाह मार्ग पर यातायात रोका गया है. मौसम विभाग ने 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कई इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी तथा जम्मू में कोहरे की संभावना जताई है. यात्रियों के लिए राहत: बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली-कटड़ा विशेष ट्रेन 04081/04082 का संचालन अब 5 जनवरी तक बढ़ा दिया है.


