न्यू ईयर वेकेशन पर साथ दिखीं मौनी रॉय और दिशा पाटनी, वेकेशन तस्वीरों ने खींचा ध्यान

मौनी रॉय और दिशा पाटनी न्यू ईयर वेकेशन पर साथ नजर आईं. मौनी ने छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, जिनमें उनका रिलैक्स्ड और स्टाइलिश अंदाज दिखा. दोस्तों के साथ बीच और पूल साइड मस्ती करती दोनों की झलक ने फैंस का ध्यान खींचा. दिशा का कैजुअल एलिगेंट लुक भी खूब सराहा गया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुंबई : TV से बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं मौनी रॉय और अभिनेत्री दिशा पाटनी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों को अक्सर साथ समय बिताते देखा जाता है और इस बार वे न्यू ईयर वेकेशन को साथ एन्जॉय कर रही हैं. छुट्टियों की झलक मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा की है, जिसमें उनकी मस्ती और रिलैक्स्ड मूड साफ नजर आ रहा है. 

मौनी रॉय की वेकेशन तस्वीरों ने खींचा ध्यान

आपको बता दें कि मौनी रॉय ने अपने वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट अंदाज देखने को मिलता है. कुछ तस्वीरों में वह ब्लैक आउटफिट के साथ हल्की और एलिगेंट व्हाइट स्लिट ड्रेस में नजर आ रही हैं. पूल के पास ली गई इन तस्वीरों में मौनी का सिंपल लुक और नेचुरल स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बिना ज्यादा मेकअप के भी उनका आत्मविश्वास और मुस्कान तस्वीरों को खास बना रही है.

New Year Photo
Instagram @imouniroy 

दोस्तों के साथ बीच पर मस्ती का माहौल
कुछ अन्य तस्वीरों में मौनी ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस में बीच पर दोस्तों के साथ समय बिताती दिख रही हैं. इन पलों में उनकी मस्ती, हंसी और बेफिक्री साफ झलकती है. वेकेशन के दौरान मौनी हर पल को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं और दोस्तों के साथ बिताया गया यह समय उनके लिए खास लगता है.

दिशा पाटनी का स्टाइलिश वेकेशन लुक
मौनी के साथ दिशा पाटनी भी इस वेकेशन का हिस्सा हैं. दिशा को पिंक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में देखा गया, जिसमें उनका कैजुअल लेकिन एलिगेंट लुक सामने आया. बीच पर टहलते और दोस्तों के साथ रिलैक्स करते हुए दिशा का अंदाज भी फैंस का ध्यान खींच रहा है. दोनों की साथ में मौजूदगी ने इन तस्वीरों को और भी खास बना दिया है.
 

New Year Photo
Instagram @imouniroy 

फैंस की प्रतिक्रियाएं और चर्चा
मौनी और दिशा की इन तस्वीरों पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग उनकी दोस्ती, स्टाइल और वेकेशन वाइब्स की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि इन तस्वीरों में मौनी के पति नजर नहीं आए और वे सिर्फ दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाती दिखीं. कुल मिलाकर, दोनों अभिनेत्रियों का यह वेकेशन मूड उनके फैंस के लिए एक खुशनुमा झलक बनकर सामने आया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag